नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर थप्पड़ मारने के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें थप्पड़ मारने वाला शख्स सुरेश चौहान आम आदमी पार्टी की सभाओं में दिख रहा हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ज्वाइंट सीपी मधुप तिवारी ने इसकी पुष्टि भी है.
दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार बृजेश गोयल के प्रचार अभियान के दौरान मोती नगर इलाके में आयोजित रोड शो हिस्सा ले रहे थे. तभी लाल रंग की टीशर्ट पहने एक युवक ने केजरीवाल की जीप पर चढ़ कर उन्हें थप्पड़ मार दिया था. आरोपी हमलावर सुरेश का कैलाश पार्क में अपना स्पेयर पार्ट्स का व्यवसाय है.
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद सुरेश को हिरासत में ले लिया था. बताया जा रहा था कि सुरेश, केजरीवाल से बहुत नाराज था. वह पहले से इंतजार कर रहा था. जैसे ही केजरीवाल आए, वह गाड़ी पर चढ़कर थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की साजिश बताते हुए इसका राजनीतिकरण और प्रधानमंत्री मोदी से इस्तीफ़ा तक मांग डाला.
थप्पड़ कांड के अगले दिन रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने सीधे तौर पर इस हमले के पीछे केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. केजरीवाल ने कहा कि हमला मेरे ऊपर नहीं दिल्ली की जनता पर हुआ है, अगर मुझ पर हमला होता है तो ज़िम्मेदारी बीजेपी सरकार की है. ये कहते हुए केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा भी मांगा है.
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 4 साल के अंदर मोदी ने पूरी कोशिश की है कि आम आदमी पार्टी को खत्म कर दें, घर और बेडरूम में दिल्ली पुलिस की रेड डलवाई जा रही है, ऑफिस में सीबीआई रेड डलवाई जा रही है. चूक एक बार होती है, चूक दो बार होती है और ये लोग आम आदमी का राजनीति में आना बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं इसलिए हमले पर हमले हो रहे हैं. केजरीवाल आगे बोले, ‘केंद्र सरकार चाहती है कि किसी भी तरीके से नई पार्टी को कुचल दिया जाए. यह नौंवा हमला है, 9 हमले कोई कम नहीं होते. मुझे नहीं लगता कि आजादी के पास किसी मुख्यमंत्री पर इतने हमले हुए होंगे.’
Also Read: बर्खास्त BSF जवान तेज बहादुर 50 करोड़ की एवज में PM मोदी की हत्या करने को तैयार, Video वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )