सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर के जन्मदिन पर सुनिए उनके सदाबहार बेहतरीन गीत

बॉलीवुड : सुरों की रानी या मल्लिका लता मंगेशकर आज अपना 89वां जन्मद्न मना रही हैं. उनको जन्म इंदौरान में हुआ था. हिंदी जगत में उनकी आवाज का जादू जलता हैं. लता ने अपनी छोटी उर्म से ही गाने सीखती थी. उनके पिता बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार पंडित दीनानाथ मंगेशकर थे वो खुद ही बड़े क्लासिकल सिंगर थे. अभी तक लता ने 30 हजार से भी ज्यादा गाने गए हैं.

 

Image result for lata mangeshkar

 

Also Read: ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के पोस्टर से राफेल को जोड़कर यूं उड़ाया मज़ाक कांग्रेस की दिव्या स्पंदना ने

 

लता की बहन आशा भोसले भी जानी मानी संगीत कार हैं. लता ने अपने बचपन यानी 5 साल की उर्म में ही थियेटर कैरेक्टर करने लगी थी. खबर हैं कि 33 साल में लता को स्लो प्वॉइजन दे कर मारने की कोशिश की गई थी. उसके बाद वो 10 दिन में ठीक हो पाई थी. 3 महिने तक उन्होंने बेड पर आराम किया था तब तक कुछ गा नहीं पाई थी. लता को अपने भाई के दोस्त से प्यार हो गया था पर ये प्यार शादी में नहीं बदल पाया क्यों कि लता के उपर उनके घर की जिम्मेदारियां थी. लता को कई अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. लता लता मंगेशकर के जन्मदिन के मौके पर देखिए उनकी आवाज के बेहतरीन गाने.

 

 

 

 

https://youtu.be/hUde7UxFkAc

 

 

 

https://youtu.be/4hsoOkXEpbA

 

 

 

 

Also Read: Bigg Boss 12: भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन का kissing वीडियो वायरल

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )