Surveen Chawla भी हो चुकी हैं कॉस्टिंग काउच का शिकार, बोलीं- लोग पूछते थे ब्रेस्ट और कमर का साइज

एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने हाल ही में यह सनसनीखेज खुलासा किया है कि उन्होंने भी कास्टिंग काउच (Surveen Chawla Casting Couch) का सामना किया है. एक इंटरव्यू में सुरवीन ने कास्टिंग काउच और बॉडी शेमिंग पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया है कि कैसे एक मीटिंग के दौरान उनसे उनके बॉडी पार्ट्स के साइज को लेकर सवाल किया गया. मुंबई में अपनी पहली फिल्म की मीटिंग के दौरान उनके साथ ऐसा हुआ था. इसकी वजह से सुरवीन को खुद पर डाउट होने लगा था कि जब उनके अपीयरेंस, वजन और कमर और छाती के साइज पर गंदे सवाल किए गए.

शरीर के अंगों के साइज को लेकर सवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने बताया कि वह बॉलीवुड के साथ ही साउथ की फिल्मों में भी मौका तलाश रही थीं. लेकिन हर जगह को महिलाओं का फायदा उठाने वाले लोगों ने घेर रखा है. बताया है कि कैसे उन्हें खुद इसका शिकार होना पड़ा था. सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने बताया कि जब वह साउथ फिल्मों में आने वाली थीं तो कैसे फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर ने उनसे उनके शरीर के अंगों की साइज को लेकर सवाल किया था.

पूछ लिया था ब्रेस्ट साइज

सुरवीन चावला ने कुछ दिन पहले ही आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बात की है. उन्होंने इस बातचीत में बताया, ‘मैं उस दौरान टीवी में काम कर रही थी और अपनी पहली फिल्म की मीटिंग के लिए गई थी. मैं किसी फिल्म की मीटिंग के लिए पहली बार गई थी. मैं जानती हूं कि आप इस इंडस्ट्री में हैं जहां मेकर्स आपसे ऐसे सवाल पूछते ही हैं. ज्यादातर महिलाओं के साथ भी ऐसा होता है जहां उनकी शारीरिक बनावट, चेहरे पर सवाल उठाए जाते है, उनके वजन पर सवाल उठाया जाता है, लोग आपकी कमर का साइज क्या है? आपकी ब्रेस्ट का साइट क्या है?’.

वजन पर सुनी थी बातें

सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने अपने कास्टिंग काउच को लेकर कहा कि उन्होंने भी इसका सामना किया है. वह बोलीं, ‘साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री भी कास्टिंग काउच से अछूता नहीं है. वहां ऐसा बहुत होता है.’ उन्होंने बताया कि जब वह टीवी की दुनिया से फिल्मों में आने की कोशिश कर रही थीं, तो मुंबई में एक ऐसी ही मीटिंग में किसी ने बोला था कि 56 किलो वजन के साथ आप फिल्मों में काम कैसे कर सकती हैं.

एकता कपूर के सीरियल से की थी करियर की शुरुआत

सुरवीन चावला ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से की थी। इस सीरियल में सुरवीन चावला ने प्रेरणा और मिस्टर बजाज की छोटी बेटी का रोल निभाया था. सुरवीन चावला ‘हेट स्टोरी 2’, ‘अगली’, ‘पार्च्ड’, ‘क्रिएटर 3D’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आखिरी बार सुरवीन वेब शो ‘सेक्रेड गेम्स’ में नजर आई थीं.

आर माधवन के साथ आएंगी नजर

सुरवीन चावला जल्द ही एक्टर आर माधवन के साथ नेटफ्लिक्स सीरीज ‘डीकपल्ड (Decoupled)’ में नजर आएंगी यह सीरीज 17 दिसंबर को रिलीज होगी. इस शो निर्माण ‘बॉम्बे फेबल्स’ और ‘आंदोलन फिल्म्स’ के बैनर तले किया गया है. इसके निर्देशक हार्दिक मेहता हैं. माधवन इसमें एक उपन्यास लेखक आर्य और चावला उनकी पत्नी एवं सीईओ श्रुति के किरदार में नजर आएंगी.

Also Read: BB15 : ‘तेरे लिए कुछ भी करूंगा, लेकिन पप्पी चाहिए मुझे’, अभिजीत बिचकुले की बात पर देवोलीना ने लगाई फटकार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )