अलीगढ़ की ढाई साल की मासूम ट्विंकल शर्मा हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर लोगों में उबाल मचा हुआ है, हर कोई मासूम को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहा है, इसी बीच योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री का इस मामले को लेकर बेहद संवेदनहीन बयान सामने आया है. अलीगढ़ मामले में टिप्पणी करते हुए सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि “ऐसी घटनाएं हो जाती हैं”
शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय में मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य के कृषि मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. उन्होंने आगे कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाती है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में अपराध की संख्या काफी घटी है. जहां भी छिटपुट घटनाएं होती हैं उनको कठोर दंड दिया जाता है.
मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि तुच्छ मानसिकता भी इसके साथ जुड़ी होती है और यह उस मानसिकता का ही परिणाम है. ऐसी मानसिकता वालों के साथ सख्ती भी की जा रही है और इसके बारे में जागरूकता भी फैलायी जा रही है.
वहीं अलीगढ़ के टप्पल इलाके में ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या का आरोपी जाहिद बच्ची के पिता बनवारी का पड़ोसी है. बच्ची के पिता ने उससे 10 हजार रुपये कर्ज लिया था. लेकिन वो उसे चुका नहीं पाया तो आरोपियों ने उसकी बेटी को अगवा कर लिया. तीन दिन बाद मासूम बच्ची का शव घर के पास कूड़ाघर में पड़ा मिला.
इस मामले की जांच के लिए एसएसपी ने एसआईटी का गठन किया गया है. इस टीम की अगुवाई एसपी क्राइम और एसपी देहात करेंगे. इस टीम में छह लोगों को शामिल किया गया है. एसपी देहात मणिलाल पाटीदार इस टीम के प्रभारी होंगे. इसमें सीओ खैर, चार विवेचक के साथ एक महिला थाना इंचार्ज सुनीता मिश्रा को टीम में शामिल किया गया है. इस मामले की जांच में मदद के लिए एफएसएल और एसओजी टीम को भी लगाया गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )