सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ पर लगा धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

बॉलीवुड: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के अभिनय से सजी फिल्म केदारनाथ का कुछ दिनों पहले टीजर रिलीज हुआ था. फिल्म के टीजर को देखकर उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के पुजारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि इस फिल्म को रिलीज होने के पहले बैन किया जाना चाहिए. इस फिल्म में हिंदू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है. केदारनाथ फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

 

केदार सभा के चेयरमैन विनोद शुक्ला का कहना है कि अगर इस फिल्म को बैन नहीं किया गया तो हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे, इस फिल्म के प्रमोटिंग में लव जिहाद के जरिए हिंदू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है. विनोद शुक्ला ये बात केदारनाथ के पुजारियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही.

 

https://www.instagram.com/p/Bpi3u62gnpL/?utm_source=ig_embed

 

Also Read: मुस्लिम लड़के और हिन्दू लड़की के प्यार और भगवान शिवशंकर के क्रोध की दास्ताँ है ‘केदारनाथ’ 

 

 

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान केदारनाथ फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर केदारनाथ धाम के आसपास हुई है. जहां साल 2013 में भयंकर जल प्रलय आई थी. अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के बैकग्राउंड में जल प्रलय के अधिकतर दृश्यों का इस्तेमाल किया गया है. केदार सभा के चेयरमैन विनोद शुक्ला ने कहा कि फिल्म में अश्लील नृत्य को देखकर पुजारियों ने इसका जबरदस्त विरोध किया, इसके सीन ज्यादातर केदारनाथ मंदिर के आसपास शूट किए गए हैं उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय लोगों ने फिल्म का पहले से ही विरोध करना शुरू कर दिया है.

 

देखिये ट्रेलर वीडियो…

 

 

Also Read : अक्षय कुमार का 2.0 पर खुलासा, बोले- एस शंकर कोई डायरेक्टर नहीं बल्कि साइंटिस्ट हैं

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत लंबे समय से सभी को केदारनाथ फिल्म का इंतजार था. उनके मुताबिक, फिल्म में केदारनाथ में आई त्रासदी से संबंधित घटनाओं का वर्णन किया गया होगा, लेकिन फिल्म के टीजर से साफ हो गया है कि इस फिल्म की कहानी का 2013 में आई प्राकृतिक आपदा से से कोई लेना देना नहीं है. वहीं उत्तराखंड के कोटद्वार में भी केदारनाथ फिल्म के टीजर का विरोध किया गया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अजेंद्र अजय ने मांग कि इस फिल्म के रिलीज होने पर पूरी तरह से बैन लगाना चाहिए, यह विवादास्पद फिल्म है जिसमें हिंदू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )