बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री का पसंदीदा शो ‘पवित्र रिश्ता’ काफी पसंद किया जाता था. इस सीरियल के मुख्य कलाकार सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे दिलों में जिन्दा हैं. इस शो का नाम सुनते ही अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का नाम जहन में आ जाता है. इस सीरियल के सभी किरदार बहुत ही जानदार थे. इस शो में इनके अलावा किसी और को देखने की कल्पना भी नहीं की जा सकती. अब पिछले कुछ समय से ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ को लेकर चर्चा चल रही है.
यह सीरियल काफी समय से बंद पड़ा हुआ है, ‘पवित्र रिश्ता’ 2014 में ही ऑफ एयर हो गया था. इसके अलावा आपको बता दें, यह सीरियल लोगों को काफी पसंद था इसलिए इसे वापस से शुरू किया जा रहा है. लेकिन इस बार इस सीरियल में कई चीजे बदल रहीं हैं. शो के लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं. ऐसे उनकी जगह अब इसके सीक्वल में नए मानव को देखा जाएगा. शो में इस बार भी अंकिता लोखंडे को ही अर्चना के किरदार में देखा जाएगा.
वहीँ यह भी कहा जा रहा है कि अंकिता के साथ इस बार टीवी के मशहूर अभिनेता शाहिर शेख को मानव का किरदार पर्दे पर उतारते देखा जाएगा. मीडिया के अनुसार, शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने नए सीजन की कहानी और कॉन्सेप्ट तैयार कर लिया है. कहा जा रहा है कि उन्होंने शाहीर शेख को लीड रोल के लिए साइन भी कर लिया है.
2009 में शो हुआ था प्रसारित-
बता दें कि पहली बार ‘पवित्र रिश्ता’ का टेलीकास्ट 2009 में किया गया था. यहीं से ही अंकिता और सुशांत के करियर को उड़ान मिली थी. शो में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. हालांकि, कुछ ही वक्त के बाद सुशांत ने इस शो को अलविदा कहकर बॉलीवुड का रुख कर लिया. उनके बाद मानव के रोल को हितेन तेजवानी से संभाला, लेकिन वह सुशांत जैसा जादू नहीं चला पाए.
ऑफिसियल अनाउंसमेंट-
वहीँ अब देखना है कि, शाहीर शेख ‘मानव’ के रूप में दर्शकों के दिलों में उतर पाएंगे. सुशांत से जिस शिद्दत के साथ इस किरदार को जिया था उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि शाहीर पर इस किरदार की एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. फिलहाल शो में शाहीर को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.
Also read: MUD BATH को एन्जॉय करते हुए Urvashi Rautela के शेयर की तस्वीर, साथ ही बताए क्या होते हैं इसके फायदे
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )