यूपी एटीएस (UP ATS) ने गुरुवार की रात आईएसआई के संदिग्ध एजेंट मुकीम (Suspected ISI agent Mukim) को लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) से पकड़ा है। बताया जा रहा है कि वह मुंबई वाली फ्लाइट से लखनऊ पहुंचा था। एटीएस की पूछताछ में रिमांड के दौरान गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी रईस ने उसे अपना सहयोगी बताया था। हालांकि, एटीएस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
मिली जानकारी के अनुसार, गोंडा जनपद के तरबगंज बीनपुरवा रामापुर गांव निवासी मुकीम रईस के संपर्क में थे। रईस की गिरफ्तारी के बाद एटीएस उसकी तलाश कर रही थी। उसे एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा है। साथ ही उसके पिछले दिनों पकड़े गए पाकिस्तानी एजेंट से संबंधों के विषय में जानकारी जुटा रही है।
Also Read: शाहजहांपुर: सपा नेत्री खालिदा बेगम की गड़ासे से गला काटकर हत्या, शौहर व ससुरालवालों पर आरोप
यूपी एटीएस ने संदिग्ध आतंकी रईस को कस्टडी रिमांड में लेने के बाद गुरुवार को उसके गांव रामापुर दीनपुरवा लेकर गई। जहां उसके माता-पिता से आमना-सामना कराया। करीब एक घंटे की पूछताछ और पड़ताल में एटीएस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं।
एटीएस पिछले दिनों रईस से पहले कश्मीर के रिजवान खान और गोंडा के ही रहने वाले सद्दाम शेख को गिरफ्तार कर चुकी है। उनकी निशानदेही पर गोंडा के सलमान और मुंबई के अरमान को भी गिरफ्तार किया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )