निलंबन के बाद भी Noida पुलिस के SHO ने नहीं मानी हार, ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी में निभाई अहम भूमिका

बीती शाम नोएडा पुलिस को उस वक्त राहत की सांस आई जब पुलिस की टीमों ने महिला से दुर्व्यवहार करने वाले श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार किया। श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों ने यूपी से लेकर उत्तराखंड तक की खाक छान ली। जिसके बाद पांच दिन की मेहनत रंग लाई और गालीबाज त्यागी अरेस्ट किया गया। इस गिरफ्तारी के बाद एसीएस होम और DGP ने टीमों को सम्मानित किया गया। इस गिरफ्तारी के पूरे घटनाक्रम में निलंबित फेज-2 थाना के पूर्व प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने अहम भूमिका निभाई है। जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने भी सस्पेंड इंस्पेक्टर की सराहना की है।

सस्पेंड होने के बाद भी नहीं मानी हार

जानकारी के मुताबिक, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नोएडा पुलिस कमिश्नर ने है छोटी बड़ी बात की जानकारी दी है। इसी दौरान उन्होंने बताया कि श्रीकांत की गिरफ्तारी में सुजीत उपाध्याय की अहम भूमिका रही है। बड़ी बात यह है कि रविवार की रात ओमेक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसाइटी में हंगामा होने के बाद सुजीत उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है।

इसके बावजूद सुजीत उपाध्याय अपनी टीम लेकर श्रीकांत की घेराबंदी में जुटे रहे। निलंबित होने के बाद मायूस होकर घर बैठने के बजाय उन्होंने अपराधी को पकड़वाने में रात-दिन एक कर दिया। इसलिए वह उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा इनाम के हकदार बन गए हैं।

बता दें कि, सुजीत उपाध्याय नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई थानों में एसएचओ रह चुके हैं। वह कई सालों से गौतमबुद्ध नगर में तैनात हैं। सुजीत उपाध्याय 2013 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं। सुजीत उपाध्याय वाराणसी के रहने वाले हैं और अनिल राजपूत औरैया के निवासी हैं।

नोएडा सांसद ने की सराहना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने मंगलवार को श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की सराहना की है। शर्मा ने ट्वीट किया, ‘अंततः नोएडा में बहन के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी हो ही गयी। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व को धन्यवाद। आज के उत्तर प्रदेश में हमारी बेटियों, बहनों और माताओं के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।’

Also read : स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था गाड़ी पर लगा विधायक का स्टीकर, ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी का बड़ा खुलासा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )