कानपुर में बीजेपी महिला नेता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया अस्पताल पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

कानपुर के कल्याणपुर स्थित अर्शिया हॉस्पिटल में बुधवार रात बीजेपी की अंतर्राष्ट्रीय महिला सभा की नेता सुनीता शुक्ला के पैर में दर्द की शिकायत पर इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान उन्हें एक इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ गई और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

गलत इंजेक्शन बना मौत की वजह

मृतका के परिवारवालों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर की गैरमौजूदगी में केवल कंपाउंडर और नर्स ने इलाज किया, जिससे लापरवाही हुई। परिजनों ने दावा किया कि गलत इंजेक्शन दिए जाने के कारण सुनीता शुक्ला की जान चली गई।

नर्सिंग होम में हंगामा, परिजनों से मारपीट का आरोप

अपनी मां की मौत से गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा कर दिया। मृतका की बेटी तृप्ति, जो मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग करती हैं, ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर नर्सिंग होम के स्टाफ ने उनके साथ मारपीट की।

पुलिस और स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे

सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय बीजेपी विधायक घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अस्पताल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस जांच

सुनीता शुक्ला की मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।