UP: स्वामी जीतेंद्रानंद बोले- चमचागिरी और चरण चाटना सलमान खुर्शीद का काम, पूछा- मोहम्मद साहब से करेंगे क्या राहुल गांधी की तुलना

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Congress Leader Salman Khrushid) के राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से करने पर काशी का संत समाज बेहद नाराज है। अखिल भारतीय संत समिति और गंगा महासभा के महामंत्री जीतेंद्रानंद सरस्वती ने सलमान खुर्शीद का नाम लेकर कहा कि चमचागिरी और चरण चाटना आपका काम हो सकता है। इस देश के सनातनी हिंदू समाज को यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा कि किसी चरित्रहीन व्यक्ति और वर्णशंकर परिवार की तुलना भगवान श्रीराम से की जाए।

सलमान खुर्शीद वापस लें अपना बयान

स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं सलमान खुर्शीद से कि क्या वह राहुल गांधी की तुलना मोहम्मद साहब से कर सकते हैं या किसी अन्य महापुरुष के साथ ही राहुल गांधी की तुलना कर सकते हैं। सलमान खुर्शीद ऐसा कभी नहीं कर सकते हैं।

Also Read: केशव मौर्य नौकरी कर रहे, डिप्टी CM नहीं…असिस्टेंट मिनिस्टर हैं, अपनी मर्जी से कुछ नहीं बोल सकते: अखिलेश यादव

स्वामी जीतेंद्रानंद ने कहा कि कांग्रेस के लोग भगवान श्रीराम के साथ भला किसी की तुलना कैसे कर सकते हैं। कांग्रेस के लोग कैसे भूल जाते हैं कि वो रामसेतु और रामायण को मिथक कहते थे। राम को काल्पनिक पुरुष बताते थे। रामायण को उपन्यास की कहानी कहते थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह भी प्रयास किया कि श्रीराम जन्मभूमि का फैसला ना आने पाए। फैसला आने के बाद भी श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर का निर्माण न होने पाए। इसके लिए भी कांग्रेस के पापियों ने कुत्सित प्रयास किए। स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे आराध्य हैं। उनकी तुलना किसी के साथ भी संत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। सलमान खुर्शीद अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए उसे तत्काल वापस लें।

Also Read: UP Civic Election: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- बिना OBC आरक्षण के होंगे निकाय चुनाव, डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- विशेषज्ञों से चर्चा कर लेंगे निर्णय

भगवान श्रीराम से की थी राहुल गांधी की तुलना

वहीं, राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने अयोध्या में राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भगवान राम नहीं हो सकता, न ही भरत हो सकता है। कभी भी राहुल गांधी की तुलना राम से नहीं की जा सकती। सलमान खुर्शीद ने जो कहा है, हम उसकी निंदा करते हैं।

Also Read: UP में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास, मायावती और अखिलेश समेत इन्हें मिला आमंत्रण

बता दें कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने सोमवार को राहुल गांधी को भगवान राम और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भरत बताया है। न्यूज एजेंसी एनआई के अनुसार खुर्शीद ने कहा- भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है। कभी-कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं। ऐसे ही हम यूपी में खड़ाऊ लेकर आए हैं। अब खड़ाऊ आ गई है तो राम जी भी आएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )