राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) द्वारा कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर दिए गए बयान के बाद विवाद गहराता जा रहा है। मौर्य ने कांवड़ियों को ‘सत्ता संरक्षित गुंडे’ बताया था, जिस पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने तीव्र आपत्ति जताई है।
भगवान के नाम पर तोड़फोड़-उपद्रव कर रहे कांवड़िये
मौर्य ने कहा था कि भगवान शिव इतने भोले हैं कि उन्हें भोलेबाबा कहा जाता है, लेकिन ये कांवड़िये उनके नाम पर तोड़फोड़ और उपद्रव कर रहे हैं। ये कांवड़िये नहीं बल्कि सत्ता संरक्षित गुंडे हैं। सरकार को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
#लखनऊ : स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पर पुलिस तैनात
कांवड़ियों पर आपत्तिजनक बयान को लेकर बवाल
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नेता पहुंचे आवास
सनातन धर्म की भावनाएं आहत करने का आरोप
गंगाजल डालकर ‘बुद्धि शुद्धिकरण’ की घोषणा
पुलिस ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
सभी को… pic.twitter.com/i1GlnXpVaX— Breaking Tube (@BreakingTubeX) July 24, 2025
इस बयान के बाद विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने मौर्य के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और वहां ‘जलाभिषेक’ करने की बात कही। हालात को देखते हुए प्रशासन ने मौर्य के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। गुरुवार सुबह परिषद के कई कार्यकर्ता मौर्य के आवास पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते कोई बड़ा हंगामा नहीं हो सका।
सीएम योगी बोले- कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की हो रही साजिश
इस पूरे विवाद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। जो लोग उपद्रव कर रहे हैं, उनके पोस्टर लगाए जाएंगे और यात्रा समाप्त होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयान पर अड़े हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान हुए घटनाक्रमों की वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध है, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.