श्रीकांत त्यागी केस: नोएडा पुलिस कमिश्नर पर बिफरे स्वामी प्रसाद मौर्य, बोले- मांगे माफी नहीं तो कोर्ट में घसीटूंगा

हाल ही में नोएडा पुलिस ने ओमेक्स ग्रैंड सिटी ने महिला से बदसलूकी करने वाले गालीबाज श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार किया था। त्यागी की गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कांफ्रेंस करके कई बड़े खुलासे किए थे। इसी दौरान सीपी आलोक सिंह ने ये बताया था कि त्यागी को विधायक का स्टीकर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने उपलब्ध कराया था। जिसके बाद अब पूर्व मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस करके नोएडा पुलिस कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने साफ तौर पर ये कहा है कि, कमिश्नर खुले तौर पर माफी मांगे वर्ना उन्हें अदालत में घसीट लूंगा। मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने के साथ-साथ दूसरी सुसंगत धाराओं में भी मामला दायर कराऊंगा।

पुलिस कमिश्नर ने दिया था बयान

जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद प्रेसवार्ता के दौरान गौतमबुद्घनगर के कमिश्नर आलोक सिंह ने खुले मंच से दावा किया था कि श्रीकांत त्यागी की गाडिय़ों पर जो वीवीआइपी नंबर थे उसमें भी पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का सहयोग रहा है। इस दौरान पुलिस को जो 0001 नंबर की फार्चूनर गाड़ी मिली है उस पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के विधायक का जो पास चस्पा हुआ है। उस पास को श्रीकांत त्यागी को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने उपलब्ध कराया था।

पूर्व मंत्री ने खोला मोर्चा

इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा है कि नोएडा के कमिश्नर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं लेकिन उन्होंने जिस तरीके से संवाददाता सम्मेलन में खुले तौर पर श्रीकांत त्यागी को विधायक पास मुहैया कराने और उसकी मदद करने की एवज में उनका नाम घसीटा है। यह बचकानी हरकत है। यह हरकत कांस्टेबल से भी गई गुजरी है।

वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इससे मेरा मान सम्मान प्रभावित हुआ है इसलिए या तो कमिश्नर खुले तौर पर माफी मांगे वर्ना उन्हें अदालत में घसीट लूंगा। मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने के साथ-साथ दूसरी सुसंगत धाराओं में भी मामला दायर कराऊंगा। स्वामी प्रसाद मौर्या के इस बयान के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

कौन हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) के सहयोगी के तौर पर भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने विगत सरकार में श्रम मंत्री के तौर पर कार्य किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य कई महत्वपूर्ण पदों पर कई सरकारों में रहे हैं। वह आधा दर्जन से अधिक बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य थे। हालांकि 2022 के विधानसभा के चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।

Also read: फिरोजाबाद: मेस के खाने को लेकर फूट-फूटकर रोने वाले सिपाही का एक और Video वायरल, बोला – मुझे पागल घोषित करने का किया जा रहा प्रयास

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )