JNU में उपद्रवी छात्रों ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, चबूतरे पर लिखा- भगवा जलेगा, F*CK BJP

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस में स्थित स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) की मूर्ति (Statue) को अपमानित करने का मामला सामने आया है. विश्वविद्यालय (JNU) के अंदर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को कुछ उपद्रवी छात्रों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिस चबूतरे पर प्रतिमा स्थापित है वहां अभद्र टिप्पणियां लिखी गई हैं. मामला सामने आने के बाद स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को लाल रंग के कपड़े से ढंक दिया गया है और इसकी जांच की जा रही है.


लिखे अभद्र संदेश

बता दें कि स्वामी विवेकानंद की यह मूर्ति जेएनयू कैंपस में प्रशासनिक ब्लॉक के दाईं तरफ स्थित है और इसके ठीक सामने जवाहर लाल नेहरू की भी मूर्ति लगी हुई है. गुरुवार को कुछ उपद्रवी छात्रों ने विवेकानन्द की मूर्ति के चबूतरे पर भगवा जलेगा और FUCK BJP जैसी अभद्र टिप्पणी लिखी. हालांकि, ये किसने किया अभी यह पता नहीं चल पाया है.


इससे पहले बुधवार शाम कई छात्रों ने जेएनयू के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक की तमाम अधिकारियों के कमरे के बाहर दरवाजे और दीवारों पर तीखी टिप्पणियां लिख दी.


इस दौरान जेएनयू के वाइस चांसलर के लिए अभद्र टिप्पणी का भी प्रयोग किया गया.


फिलहाल तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. हालांकि यह टिप्पणियां किन छात्रों ने लिखी है यह अभी साफ नहीं हो पाया है.


इस दौरान तस्वीरों में कुलपति के दफ्तर की नेमप्लेट को तोड़ दिया गया और उसे कालिख से पोत दिया गया. वीसी दफ्तर के दरवाजे पर कुलपति के लिए अभद्र टिप्पणियां लिखी गई .


हालांकि अभी तक जेएनयू प्रशासन की ओर से इस पूरे मसले पर कोई भी बयान नहीं आया है.


Also Read: Video: JNU में फीस बढ़ाने के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, महिला डीन के साथ हाथापाई, खींचे कपड़े


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )