Swati Maliwal Assault Case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल कथित पिटाई मामले में अब आम आदमी पार्टी का स्टैंड सामने आया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से शुक्रवार को केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्वाति मालीवाल के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है, वहीं इस पूरे कांड के लिए बीजेपी की साजिश करार दिया है. उनका दावा है कि स्वाति मालिवाल बीजेपी का चेहरा हैं, वो अरविंद केजरीवाल को फंसाना चाहती हैं.
मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जबसे बेल मिली है तभी से भाजपा घबराई हुई दिख रही है. बीजेपी ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को 13 मई को सीएम आवास भेजा. जब वहां मुख्यमंत्री केजरीवाल नहीं मिले तो मालीवाल ने उनके पीए विभव कुमार पर इल्जाल लगाए हैं. वहीं मालीवाल मामले पर आज जो वीडियो सामने आया है उससे काफी कुछ साफ हो गया है.
दिल्ली की मंत्री ने दावा किया कि वायरल वीडियो स्वाति मालीवाल के इल्जामों के ठीक विपरीत दिखाई दे रहा है. वीडियो से काफी कुछ स्पष्ट हो गया है. वायरल फुटेज में स्वाति मालीवाल विभव कुमार को धमकी दे रही हैं. काफी तेज आवाज में बातें कर रही हैं. इतना ही नहीं वहां मौजूद सुरक्षकर्मियों को भी धमका रहीं हैं.
आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने जो आरोप लगाएं है वो फर्ज़ी हैं. आज विभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को अपनी शिकायत दे दी है. उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी है. स्वाति मालिवाल के पास सीएम से मिलने का अपॉइंटमेंट नहीं था, लेकिन उन्होंने गेट पर झूठ बोला कि उनके पास अपॉइंटमेंट है वहीं गेट पर तैनात सुरक्षकर्मयों ने जब सूची चेक की तो पता चला कि मिलने वालों में उनका ना नहीं था.
दिल्ली की मंत्री ने दावा किया कि स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों को धमकाया और साथ ही जबरन आवास में घुस गईं. उन्होंने कहा कि स्वाति राज्यसभा सांसद क्या उन्हें नहीं पता कि एक मुख्यमंत्री ने मुलाकात का क्या नियम होता है. लेकिन नहीं उन्होंने जबरदस्ती की जब सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो ड्राइंगरूम के भीतर घुसने का प्रयास किया तभी विभव कुमार उनके सामने खड़े हो गए और सुरक्षाकर्मियों को बुलाया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)