टी-सीरीज के MD भूषण कुमार पर रेप का केस दर्ज, काम का लालच देकर 30 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का आरोप

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी टी सीरीज के अधिकृत मालिक भूषण कुमार पर इन दिनों इल्जाम लगा है कि उन्होंने 30 साल की महिला का बलात्कार किया है. पीड़ित महिला ने यह बताया कि टी सीरीज़ के प्रोजेक्ट में काम दिलाने का लालच देकर कुमार ने उसके साथ रेप किया है. पीड़िता महिला ने पुलिस से तीन लोकेशंस का जिक्र कर दावा किया कि उसके साथ उन्हीं जगहों पर रेप किया गया है. मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता का कहना है कि भूषण कुमार उनका 3 साल तक शोषण करते रहे। महिला का कहना है कि भूषण कुमार ने 2017 से 2020 तक उन्हें प्रताड़ित किया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने उसका फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी है.


Bhushan Kumar: Gearing up for the reel deal! Bhushan Kumar's T-Series to  release 11 films in 9 months - The Economic Times

मीडिया की कुछ खास एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने कहा “कंपनी के एक प्रोजेक्ट में शामिल करने के बहाने 30 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार के आरोप में डीएन नगर पुलिस स्टेशन में टी-सीरीज़ के प्रबंध निदेशक, भूषण कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही इस मामले में जांच जारी है, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं किया गया है.


आपको बता दें की, भूषण न सिर्फ टी सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं बल्कि वह कई बड़ी फिल्मों का प्रोडक्शन भी संभालते रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब भूषण कुमार पर ऐसा कोई आरोप लगा है. 2018 में मी टू कैंपेन के दौरान एक मॉडल ने ऐसा ही आरोप लगाया था.


पीड़ित मॉडल ने भूषण कुमार पर आरोप लगते हुए सोशल मीडिया पर ही कहा था कि भूषण कुमार ने उनका यौन शोषण किया है. जबकि इसपर सफाई देते हुए भूषण ने इसे खारिज कर दिया था. तब उन्होने कहा था कि यह सिर्फ उनकी इमेज खराब करने के लिए किया जा रहा है.


Also Read: Photos: संघर्षों भरा रहा है ऋषिका सिंह चंदेल का बिहार से मुंबई तक का सफर, इन सीरियल्स में अभिनय कर बनाया नाम


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )