T20 World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में शनिवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों में तीन में जीत हासिल की है। वहीं, सेमीफाइनल की दौर से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज ने चार मैचों में एक में ही जीत दर्ज कर पाई है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को बांग्लादेश पर 8 विकेट से जीत दर्ज कर शानदार वापसी की, जिससे उसका नेट रन रेट -0.627 से +1.031 पहुंच गया है। आरोन फिंच की टीम के लिए अंतिम चार में स्थान सुनिश्चित करने के लिए यह जीत भी शायद नाकाफी हो सकती है, अगर साउथ अफ्रीकी टीम शारजाह में होने वाले ग्रुप एक के एक अन्य मैच में इंग्लैंड को हरा दे जिससे उसका नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हो जाएगा।

वहीं, दूसरी तरफ अगर इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हरा देती है और ऐसी स्थिति में अगर ऑस्ट्रेलिया भी हार जाता है तब भी वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। मतलब काफी कुछ इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के नतीजों पर निर्भर करेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय ग्रुप एक में बेहतर नेट रन रेट की बदौलत साउथ अफ्रीका से आगे दूसरे स्थान पर है।

फिलहाल, वेस्टइंडीज के लिए सेमीफाइनल का दरवाजा बंद हो चुका है। मौजूदा चैंपियन टीम चाहेगी कि इस मुकाबले में जीत के साथ टूर्नामेंट से शानदार विदाई ली जाए। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के पास क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल और कीरोन पोलार्ड जैसे धुरंधर हैं जो ऑस्ट्रेलिया का काम खराब कर सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे तूफानी गेंदबाज हैं जो शुरुआती झटके देने में माहिर हैं।

Also Read: युवराज सिंह ने उठाया बड़ा कदम, Video शेयर कर कहा- पब्लिक डिमांड पर वापसी के लिए तैयार

वेस्टइंडीज: इविन लुईस, रोस्टन चेज, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, ड्वेन ब्रावो, जेसन होल्डर, रवि रामपॉल, अकील होसैन

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडन जांपा, जोश हेजलवुड

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )