‘तुम अपना देख लेना, मैं जा रहा हूं..’, कांस्टेबल मंगेतर से कहकर मुरादाबाद में सिपाही ने खुद को मार ली गोली

मुरादाबाद (Moradabad) में एक दर्दनाक घटना में सिपाही कपिल कुमार ने अपनी मंगेतर, जो कि एक महिला कांस्टेबल हैं, के सामने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। मंगलवार दोपहर रोडवेज पुलिस चौकी में हुई इस घटना के बाद कपिल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार सुबह उनका निधन हो गया।

कपिल ने मंगेतर से कही थी ये बात

घटना के वक्त कपिल ने अपनी मंगेतर से आखिरी बार बस इतना कहा, “तुम अपना देख लेना, मैं जा रहा हूं,” जिसके बाद उन्होंने अपनी दाहिनी कनपटी पर रायफल सटाकर गोली चला दी। इस घटना का पूरा क्रम महज 30 सेकेंड में घटा, और गोली की आवाज सुनते ही अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। कपिल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

Also Read: मुरादाबाद: चौकी में खुद को गोली मारने वाले सिपाही की मौत, मंगेतर कांस्टेबल के सामने सर्विस इंसास से मारी थी गोली

परिजनों ने महिला कांस्टेबल पर लगाए आरोप

कपिल की मृत्यु के बाद उनके परिवार के सदस्य मुरादाबाद पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपनी आपत्ति जताई। कपिल के पिता और भाई ने आरोप लगाया कि महिला कांस्टेबल के कारण ही कपिल ने यह कदम उठाया। उन्होंने यह भी बताया कि कपिल को परिवार की तरफ से कोई परेशानी नहीं थी। हालांकि, परिवार ने अभी तक महिला कांस्टेबल के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

बुधवार को कपिल कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि कपिल ने अपनी दाहिनी कनपटी पर रायफल सटाकर गोली मारी थी, जो सिर को चीरते हुए बायीं ओर से बाहर निकली, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

शादी की तैयारी के बीच घटित हुई घटना

मेरठ के नागौरी गांव के निवासी कपिल कुमार 2018 बैच के सिपाही थे और करीब ढाई साल से गलशहीद थाने में तैनात थे। सहारनपुर की रहने वाली महिला कांस्टेबल, जो 2021 बैच की हैं, से उनकी शादी तय हो चुकी थी और 10 नवंबर को उनकी सगाई होनी थी।

Also Read: UP: दिवाली पर 22 PPS अफसरों को मिला IPS का तोहफा, 439 SI भी हुए पदोन्नत

घटना का दिन

मंगलवार को कपिल की ड्यूटी जफर नाम के व्यक्ति की सुरक्षा में लगाई गई थी, जो हाल ही में फायरिंग की घटना में प्रभावित हुए थे। उसी दिन कपिल अपनी मंगेतर से मिलने रोडवेज पुलिस चौकी पहुंचे और यह दुखद घटना घटित हो गई।

इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और महिला कांस्टेबल से भी पूछताछ की जा चुकी है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि परिवार के आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है, हालांकि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )