दशकों तक चले संघर्ष और युद्ध के बाद आखिरकार अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया. अमेरिकी सेना के देश छोड़ने के साथ ही तालिबान की रफ्तार इतनी तेज हो गई कि उसे रोकना नामुमकिन हो गया और 15 अगस्त को काबुल भी उसके हाथ में गिर गया. अफगानिस्तान की अशरफ गनी सरकार ने शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता भी छोड़ दी. अफगानिस्तान में तालिबानी राज को लेकर पूरी दुनिया के लोग चिंतित हैं. सभी का मानना है कि अब अफगानिस्तान में लोगों के अधिकार छीन जाएंगए और वहां की लड़कियों को सेक्स स्लेव बनाया जाएगा. लेकिन इस बीच भारत में यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद ने तालिबान की शान में कसीदे पढ़ दिए हैं.उन्होंने तालिबानी कब्जो को जायज करार दिया है.
संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (SP MP Shafiqur Rahman Barq) ने कहा कि अफगानिस्तान की आजादी अफगानिस्तान का अपना मामला है. अफगानिस्तान में अमेरिका की हुक्मरानी क्यों? उन्होंने कहा कि तालिबान वहां की ताकत है. तालिबानियों ने अमेरिका रूस के तालिबान ने पैर नहीं जमने दिए. तालिबान की अगुवाई में अफगान आजादी चाहते हैं. भारत में भी अंग्रेजों से पूरे देश ने लड़ाई लड़ी थी. रहा सवाल हिंदुस्तान का तो यहां कोई कब्जा करने अगर आएगा उससे लड़ने को देश मजबूत है.
Also ReaAlso Read: Audio: आगरा में ‘राष्ट्रगान’ का विरोध, शहर मुफ्ती ने बताया ‘हराम’, कहा- अल्लाह की इबादत के सिवाय और कुछ मंजूर नहीं
इसके अलावा सपा सांसद ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश की जनता के हित के लिए जब कोई काम ही नहीं किया है तो जन आशीर्वाद यात्रा निकालने का क्या मतलब है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में आम आदमी से लेकर किसान सभी परेशान हैं, हमारी पार्टी की भी प्रदेश में सरकार रही लेकिन हमने जम्हूरियत को कभी परेशान नहीं किया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )