बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री के नवाब सैफ अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तानाजी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. कुछ दिनों पहले सैफ को एक कार में लहूलुहान देखा गया. कार में वह खून से सने साफ़ नजर आ रहे हैं. फैंस को जब पता चला की उनको इतनी चोट आई कैसे तो उन्होंने बहुत दुःख व्यक्त किया। सोशल मीडिया में शेयर हो रही इस फोटो में सैफ कार में बैठे है और उनकी शर्ट पर खून के धब्बे लगे हुए हैं, उन्होंने हल्के नीले रंग की शर्ट पहनी हुई है और उनके माथे और सीन पर खून लगा है. साथ ही कार में दो लोग और भी बैठे हुए है.
फैंस को सैफ की ऐसी हालत देखकर निराशा जरूर होगी लेकिन आपको बता दें कि सैफ को कोई भी चोट नहीं आई है. ना ही कोई खून निकल रहा है बल्कि सैफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तानाजी’ की शूटिंग से वापस लौट रहे हैं. शूटिंग में दमदार किरदार होने के वजह से सैफ को खून लगाया गया है और उसी कपड़े में वो घर लौट रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों सैफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तानाजी’ के लिए शूटिंग कर रहे हैं और इस फिल्म में एक्टर एजय देवगन भी साथ में नजर आएंगे. इसके अलावा सैफ के पास फिल्म ‘हंटर’ का भी ऑफर है. फिल्म में सैफ का नागा बाबा का रोल है. खैर अभी सैफ तानाजी की शूटिंग कर रहे हैं और इसके बाद वो उसकी शूटिंग करेंगे.
Also Read: दीपिका से शादी के बाद दिखा रणवीर का ‘असली रूप’ देखिये वायरल तस्वीरें और वीडियो