सोना महापात्रा के समर्थन में उतरीं तनुश्री दत्ता, बोलीं- पारिवारिक चैनल पर अनु मलिक जैसा जज?

बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री से लेकर देश में #metoo आंदोलन शुरू करने वालीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता पिछले डेढ़ साल से चर्चा में बनी हुई हैं. तनुश्री दत्ता ने इस लड़ाई को पिछले साल से बरक़रार रखा है. तनुश्री आये दिन किसी न किसी बयान की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वहीं अब तनुश्री दत्ता #MeToo की लड़ाई लड़ रही सिंगर सोना महापात्रा का साथ देती दिख रही हैं.


एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अनु मलिक के वापस एक रिएलिटी शो के जज बनने को लेकर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह से इस मामले में सोना महापात्रा के साथ हूं. सोना महापात्रा इंडियन आइडल में अनु मलिक की बहाली को लेकर न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं. मुझे सबसे ज्यादा झटका लगा इस बात का लगा कि खुद को पारिवारिक चैनल कहने वाला एक चैनल अनु मलिक को कैसे अपना जज बना सकता है.’


Image result for sonamahapatra and tanu shree dutt


तनुश्री ने आगे कहा, ‘जब कई शिक्षित, प्रतिभाशाली, उच्च निपुण, बुद्धिमान, उच्च प्रोफ़ाइल महिलाएं उनके खिलाफ उत्पीड़न की अपनी कहानियों के साथ आगे आई हैं. तो क्या जिम्मेदार लोगों के लिए सिर्फ टीआरपी से मतलब है? हमारे मानवीय मूल्य क्या हैं? और दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को अपने कर्मों के लिए जवाबदेह नहीं ठहराया जाना चाहिए? और उन सभी आरोपों के सामने आने के बाद उसे फिर से क्यों बहाल किया जाए? यह गंभीरता से चैनल टीम के साथ-साथ रचनाकारों और शो के प्रबंधन की मानसिकता पर सवाल उठाता है. यह उन सह-न्यायाधीशों की मानसिकता पर भी गंभीर संदेह रखता है जो विशेष रूप से नेहा कक्कड़ के शो का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुए थे.’


उन्होंने इसके आगे कहा, ”सोना मोहपात्रा जैसी बहादुर, बोल्ड और गतिशील महिलाओं को क्यों नहीं जज बनाया जा सकता. जो मन की शांति और स्वास्थ्य खोने के बावजूद अच्छी लड़ाई लड़ती हैं? आवाज उठाने वाली महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहिए.” 


Also Read:माइकल जैक्शन की तरह डिट्टो डांस करते दिखे टाइगर श्रॉफ, Video में दिखे धांसू स्टेप


Also Read:Video: सनी लियोनी का डांस देखकर जोश में आये फैंस, सिनेमा हॉल में किया कुछ ऐसा…


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )