Home Crime तनुश्री दत्ता- नाना पाटेकर विवाद में मिली राखी सावंत को जान से...

तनुश्री दत्ता- नाना पाटेकर विवाद में मिली राखी सावंत को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

बॉलीवुड :  ड्रामा क्वीन राखी सावंत को जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद राखी सावंत इतनी डरी हुई है कि उन्होंने सीधा पुलिसा थाने जाकर याचिका दायर करवा दी है. राखी सावंत को मारने की धमकी देने के पीछे उनका हाल ही में तनुश्री दत्ता- नाना पाटेकर विवाद पर राखी सावंत ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए. राखी सावंत का कहना था कि 2008 में फिल्म हॉर्न ओके में तनुश्री दत्ता को उन्होंने रिप्लेस किया था.

 

Image result for nana patekar tanushree dutta rakhi sawant

 

https://www.instagram.com/p/BogVF9WlhUr/?utm_source=ig_embed

 

राखी सावंत नाना पाटेकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ खड़े ही, जिन पर आरोपी तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाए है. इस मुद्दे पर राखी सावंत के बोलने पर अब उन्हें मारने की धमकी मिली . तनुश्री दत्ता को मिल रही लाइमलाइट की वजह से अब राखी सावंत अब इस एफआईआर के जरिए खुद को भी लाइमलाइट में रखने का मौका गवांना नहीं चाहती. ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने कहा था कि 2008 में हुए तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद के बाद गाने के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने उन्हें कॉल कर तुरंत सेट पर बुलाया था और उन्हें डांस करने के लिए बोला. राखी सावंत ने तनुश्री दत्ता पर आरोप भी लगाते हुए कहा था कि वो ये सब पब्लिसिटी के लिेए कर रही हैं.

 

Also Read: The Journey Of Karma Trailer: पूनम पांडे के ‘हुस्न और हवस का मुजरा’ ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, सेक्स सीन्स की भरमार

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange