तापसी की बॉडी पर कमेंट करने वाले को मिला जवाब, बोलीं- मुझे ये हिस्सा पसंद है… और

बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने साउथ से लेकर नार्थ फिल्मों में काम किया है, इनकी एक्टिवनेस की वजह से इन्हें बैक टू बैक फिल्में ऑफर होती रहती हैं और तापसी जल्दी किसी फिल्म को मना भी नहीं करती इन दिनों भी तापसी अपने आगामी प्रोजेक्ट में व्यस्त चल रहीं हैं. तापसी को बेबाक और मुंह तोड़ जवाब देने वाली एक्ट्रेस भी कहा जाता है. जब भी कोई यूजर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की कोशिश करता है वो उसका करारा जवाब दे देती हैं. ऐसा ही एक बार फिर से तापसी ने किया है. जब तापसी पन्नू के ट्विटर पर एक अकू पांडे नाम के यूजर ने कमेंट किया कि ‘मुझे आपके बॉडी के हिस्सों से प्यार है.’ इस पर तापसी ने जो जवाब दिया वो बेहद ही शानदार था और इसके लिए सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

 

यूजर का करारा जवाब देते हुए तापसी ने कहा, “वाह, मुझे भी पसंद हैं. वैसे तुम्हारा फेवरिट कौन सा है. मेरा पसंदीदा तो दिमाग है.” तापसी इस ट्वीट को करीब 1400 लोग अब तक रीट्विट कर चुके हैं और तापसी को लोग ब्रेव गर्ल कह रहे हैं. तापसी के इस जवाब की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये पहली बार नहीं है जब तापसी ने ऐसा कोई जवाब दिया है पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है.

 

देखिये तापसी पन्नू का ट्वीट पोस्ट…

 

 

Image result for tanu pannu bold

 

 

बता दें कि तापसी की एक्टिंग काफी दमदार होती है और बेहद कम समय में तापसी ने साउथ इंडियन सिनेमा से बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है.तापसी ने ‘पिंक’, ‘नाम शबाना’, ‘मुल्क’, ‘सूरमा’, ‘बेबी’,’मनमर्जियां’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अब अपनी अगली फिल्म ‘मिशन मंगल’ के लिए काम कर रही हैं. इस फिल्म में कई एक्टर्स हैं और उसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी, कृति कुल्हारी जैसे कलाकार शामिल हैं.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )