Bigg Boss 16: नए कैप्टन को लेकर घर में हुआ टास्क, आपस में भिड़ते दिखे घरवाले

 

टेलीविजन के बहुचर्चित शो बिग बॉस में एक बार फिर धमाका देखने को मिला है. दरअसल दरअसल बीती रात प्रसारित हुए एपिसोड में कैप्टंसी को लेकर टास्क हुआ था. घर का कैप्टन बनने के लिए फिर एक बार घर के सदस्य आपस में भिड़ गए. इस दौरान कई सदस्यों ने घर के राशन का त्याग कर दिया. जिस वजह से उनकी आपस में भी लड़ाई होने लगी. हालांकि टास्क के अंत में किसी तरह से कोई कैप्टन नहीं बन पाया. यानी कि इस हफ्ते बिग बॉस पर घर बिना कैप्टन के ही काम करेगा. आइए आपको बताते हैं क्या था कैप्टंसी टास्क.

क्या था टास्क

अर्चना गौतम बिग बॉस से कई बार ऐसी अपील कर चुकी थीं. जिसके बाद बिग बॉस उन्हें कॉल कर करके कैप्टन के पद से मुक्त कर देते हैं. वह घरवालों को लिविंग रूम में बुलाते हैं और घर के अगले कैप्टन बनने की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं. इस बीच वह अर्चना को फटकार भी लगाते हैं और कहते हैं कि उन्हें सजा के तौर पर कप्तानी मिली थी. उन्होंने इसे कमाया नहीं था. सभी घरवाले हंसते हैं.

इसके बाद कैप्टन बनने के लिए टास्क होता है. घरवालों एक हॉरर कुर्सी पर बैठना था. इसपर सबसे शिव ठाकरे और गौतम विज जाकर बैठते हैं. लेकिन गौतम को हटना पड़ता है. फिर बिग बॉस निमृत कौर को हॉरर रूम में बुलाते हैं और उन्हें गौतम की कुर्सी के नीचे बैठने के लिए बोलते हैं. निमृत को राशन या शिव में किसी एक चुनना होता है. वह शिव को कैप्टन बने रहने के लिए चुनती हैं और राशन का त्याग कर देती है

निमृत और सौंदर्या ने किया घर के राशन का त्याग

जब निमृत कौर रूम से बाहर निकलती है, तो सभी घरवाले उन्हें खूब सुनाते हैं कि उन्होंने राशन क्यों छोड़ा. अगली बार एमसी स्टैन कुर्सी की नीचे बैठते हैं और प्लानिंग के बाद शिव के बदले राशन को चुनते हैं. कुर्सी एक बार फिर खाली होती है. इस बार गौतम भागकर कुर्सी पर बैठ जाते हैं और सौंदर्या शर्मा को कुर्सी के नीचे बैठने के लिए कहा जाता है.

सौंदर्या शर्मा चाहती भी चाहती हैं कि वह गौतम कैप्टन बने और राशन का त्याग कर देती हैं. लेकिन राशन का त्याग करने पर कोई सौंदर्या को कुछ नहीं कहता. इसके बाद कुर्सी के नीचे अंकित जाते हैं और राशन को चुनते हैं. कुर्सी एक बार फिर खाली होती है. बिग बॉस इसके बाद टास्क को खत्म कर देते हैं. कुर्सी खाली होने की वजह से इस हफ्ते घर का कोई भी कैप्टन नहीं बन पाता.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )