सीतापुर: PM मोदी के दोबारा जीतने पर इस चायवाले ने लोगों को पूरे द‍िन फ्री में पिलाई चाय

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद समर्थकों में ख़ुशी का माहौल है. सब अपने-अपने तरीके से मना रहे हैं वहीँ उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक चाय वाले ने अपनी खुशी का इजहार कर लोगों को फ्री चाय पिलाकर किया. मोदी के दोबारा पीएम बनने पर चाय वाले राजेश कश्यप ने सुबह से लेकर शाम तक लोगों को फ्री चाय पिलाकर मोदी की जीत का जश्न मनाया. राजेश कश्यप के ठेले पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी और वह लोगों को फ्री में चाय पिला रहे थे.


पीएम मोदी के दोबारा सत्ता में आने की ऐसी खुशी थी कि उन्होंने रिजल्‍ट वाले दिन अपने ठेले पर आने वाले सभी ग्राहकों को फ्री चाय पिलाई और पीएम मोदी के लंबे समय तक सत्ता में रहने की कामना की. सीतापुर शहर के रहने वाले राजेश कश्यप अपने परिवार का चाय बेचकर पालन पोषण करते हैं. राजेश कश्यप चाय का ठेला लगाते हैं और उसी से अपनी जीविका चलाते हैं.


राजेश कश्यप पीएम नरेंद्र मोदी के बहुत बड़े फैन हैं. इतना ही नहीं 2014 में जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने तब राजेश कश्यप ने चाय बेचना शुरू किया था. वह पीएम मोदी से इतना प्रभावित हुए कि प्रधानमंत्री मोदी के दोबारा जीतकर आने की खुशी में उन्होंने फ्री चाय पिला कर जश्न मनाया.


राजेश कश्यप कहते हैं कि नरेंद्र मोदी के जीतने पर मेरे दिल में यह ख्याल आया कि मैं फ्री चाय पिलाऊं. बहुत बड़ी खुशी हमें मिलती है जो दोबारा मोदी प्रधानमंत्री बने हैं. सैकड़ों लोगों को सुबह से हमने चाय पिलाई है वह भी फ्री में. यह सिलसिला शाम तक चलता रहेगा. मेरी दिल की यही इच्छा थी कि जिस दिन दोबारा नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे मैं लोगों को फ्री में चाय पिलाऊंगा.


Also Read: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अरुण जेटली नहीं बनेंगे वित्त मन्त्री, शाह को मिल सकती है ये अहम जिम्मेदारी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )