एशिया कप 2025 के लिए ‘टीम इंडिया’ का ऐलान, सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी, शुभमन गिल उपकप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी-20 एशिया कप 2025 (T20 Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने स्क्वॉड जारी किया। इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के हाथों में होगी, जबकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगी और भारत इस बार मेजबानी कर रहा है। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेजबान UAE से खेला जाएगा।

स्क्वॉड में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संगम

टीम इंडिया में अनुभवी और युवा चेहरों का अच्छा संतुलन देखने को मिला है। चुनी गई टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे युवा बल्लेबाज शामिल हैं। वहीं, ऑलराउंडर विभाग में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को जगह दी गई है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती टीम की ताकत बढ़ाएंगे।

Also Read- RCB खिलाड़ी यश दयाल के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज, युवती ने लगाए गंभीर आरोप

भारत-पाकिस्तान भिड़ंत की बड़ी संभावना

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले होने की पूरी संभावना है। लीग स्टेज में दोनों टीमें 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्साह है।

फाइनल तक पहुंचने पर तीन मुकाबले संभव

अगर भारत और पाकिस्तान सुपर-4 चरण में जगह बना लेते हैं, तो दोनों टीमें 21 सितंबर को एक बार फिर आमने-सामने होंगी। वहीं, फाइनल में दोनों के पहुंचने की स्थिति में तीसरी भिड़ंत 28 सितंबर को हो सकती है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स को एक महीने के अंदर भारत-पाकिस्तान का तिहरा रोमांच देखने को मिल सकता है।

Also Read- शुभमन गिल बने ‘प्लेयर ऑफ़ द मंथ’: शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम!

8 बार एशिया कप जीता भारत

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा चुका है। भारत ने रिकॉर्ड 8 बार खिताब अपने नाम किया है, जबकि श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप जीता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )