मथुरा बांके बिहारी मंदिर हादसा: मामले में जांच के लिए पूर्व DGP की अध्यक्षता में टीम गठित, 15 दिन में सौंपनी होगी रिपोर्ट

 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती के समय मथुरा स्थित बांके बिहारी जी के मंदिर में एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, अत्यधिक भीड़ होने की वजह से लोगों का वहां दम घुटने लगा। जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि तकरीबन एक दर्जन लोग बेहोश हुए। इस मामले में पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी देखी गई। मामले में अब
दुर्घटना की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है।

इसलिए उठे सवाल

जानकारी के मुताबिक, मथुरा के वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ का दबाव बढ़ जाने से हादसा हो गया था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसा प्रशासन और पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। जिस वक्त ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रांगण में यह हादसा हुआ उस वक्त जनपद के तीन बड़े अधिकारी डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त मंदिर की ऊपरी मंजिल पर मौजूद थे। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है।

15 दिन में सौंपनी होगी रिपोर्ट

जिसके बाद इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा आदेश जारी किया गया है। मामले में पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है।गठित समिति घटना किन परिस्थितियों में हुई व भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, मंदिर परिसर में व्यवस्था सुधार को लेकर जांच करेगी और अपने सुझाव देगी। मंडलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल समिति के सदस्य होंगे। पूरे घटनाक्रम की जांच 15 दिन में पूरी करके रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

also read: मुंबई पुलिस को मिला आतंकवादी हमले की धमकी भरा मैसेज, आतंकी बोले- 26/11 की यादें ताजा कर देंगे 10 पाकिस्तानी कट्टरपंथी

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )