शनाया कपूर की दूसरी फिल्म ‘तू या मैं’ (Tu Yaa Main) का धमाकेदार टीजर 9 जनवरी 2026 को रिलीज हुआ है। बीजॉय नंबियार डायरेक्टेड ये सर्वाइवल थ्रिलर दो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की कहानी है, जहां रोमांस अचानक खतरनाक मगरमच्छ से सर्वाइवल गेम में बदल जाता है। शनाया ‘Miss Vanity’ और आदर्श गौरव एक अंडरग्राउंड इन्फ्लुएंसर की भूमिका में हैं। प्रोड्यूसर्स आनंद एल राय (Colour Yellow) और विनोद भानुशाली हैं। फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज हो रही है ठीक वैलेंटाइन वीक में और बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की ‘O Romeo’ (विशाल भारद्वाज डायरेक्टेड ग्रिट्टी अंडरवर्ल्ड ड्रामा) से सीधा क्लैश होगा। टीजर में रोमांस से टेंशन का ट्विस्ट देखकर फैंस एक्साइटेड हैं, इसे #DateFright कहा जा रहा है!
शनाया कपूर, जो अपनी डेब्यू फिल्म ‘Aankhon Ki Gustaakhiyan’ (2025) के बाद अब अपनी दूसरी फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं, इस बार एकदम अलग जॉनर में नजर आएंगी। ‘तू या मैं’ एक रोमांटिक सर्वाइवल थ्रिलर है, जो सोशल मीडिया कल्चर, एम्बिशन और खतरे को मिक्स करके पेश की जा रही है।
फिल्म की कहानी दो अलग बैकग्राउंड वाले कंटेंट क्रिएटर्स की है, शनाया कपूर ‘Miss Vanity’ नाम की पॉपुलर इन्फ्लुएंसर हैं, जबकि आदर्श गौरव ‘Aalaa Flowpura’ नाम के एक अंडरग्राउंड रैपर/इन्फ्लुएंसर। दोनों एक कॉलैब के लिए मिलते हैं, जहां फ्लर्टिंग, फन और केमिस्ट्री शुरू होती है। लेकिन जल्द ही ये सब एक डरावने सर्वाइवल फाइट में बदल जाता है एक खूंखार मगरमच्छ (crocodile) उन्हें टारगेट कर लेता है! टीजर में शुरू के रोमांटिक मोमेंट्स से अचानक चीखें, भागदौड़ और जान बचाने की जंग दिखाई गई है – रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्विस्ट!
डायरेक्टर बीजॉय नंबियार (Shaitan, David फेम) की स्टाइल यहां भी साफ दिखती है – स्टाइलिश विजुअल्स, इमोशनल ग्रिट और इंटेंस एक्शन। प्रोडक्शन हाई-क्वालिटी है, क्योंकि आनंद एल राय (Colour Yellow) और भानुशाली स्टूडियोज के साथ मिलकर बन रही है। शूटिंग पिछले साल खत्म हो चुकी है, और शनाया के 26वें बर्थडे पर टीम ने डायनासोर थीम वाली फन व्रैप पार्टी भी की थी (पारुल गुलाती ने शेयर किया)।
मोशन पोस्टर 8 जनवरी 2026 को आया था, जहां कैमरा मगरमच्छ की स्केल्स से गुजरकर उसकी आंख में शनाया-आदर्श का किस सीन दिखाता है – सिम्बॉलिक और क्रिपी! टीजर (2 मिनट 15 सेकंड) ने इंस्टेंट बज़ क्रिएट किया है, फैंस इसे “Nerve (2016) जैसा” और “लव बाइट्स बैक” कह रहे हैं। अनन्या पांडे ने भी टीजर शेयर कर लिखा – ‘oh my god!!! Liking and subscribing and dying to watch #TUYAMAIN’
रिलीज डेट: 13 फरवरी 2026 – वैलेंटाइन्स डे से ठीक पहले! ये अनकन्वेंशनल #DateFright फिल्म है, जहां प्यार के साथ-साथ एड्रेनालिन और डर है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर चैलेंज बड़ा होगा – शाहिद कपूर की ‘O Romeo’ (विशाल भारद्वाज डायरेक्टेड, ट्रिप्टी डिमरी के साथ) भी इसी दिन रिलीज हो रही है। ‘O Romeo’ एक पोस्ट-इंडिपेंडेंस मुंबई अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर ड्रामा है, जिसका फर्स्ट लुक ब्लड-सोक्ड, टैटू वाले इंटेंस शाहिद का आया है।दोनों फिल्में अलग-अलग वाइब्स वाली हैं – एक तरफ रोमांटिक-सर्वाइवल थ्रिलर, दूसरी तरफ ग्रिट्टी एक्शन-म्यूजिकल। ये क्लैश वैलेंटाइन्स वीक को और इंटरेस्टिंग बना देगा!















































