अब Google करेगा आपके ऐप्स बिहेव की निगरानी, एंड्राॅयड में होंगे कई बदलाव

टेक्नोलॉजी: गूगल कंपनी बहुत जल्द ही आपके लिए एक नई पॉलिसी लेकर आ रहा है. वैसे तो गूगल प्लेस्टोर अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई तरह के अपडेट करता रहता है, वहीँ इन दिनों भी गूगल ऐसा ही कुछ लाने जा रहा है. गूगल अब प्ले स्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप्स के बिहैविअर से सबकी निगरानी करेगा. इसका मतलब यह है कि गूगल अब ऐप्स को आपके फोन इंस्टॉल अन्य ऐप्स की जानकारी इकठ्ठा करने से रोकेगा. Google की नई पॉलिसी आगामी 5 मई से शुरू होगी. साथ ही यह एंड्राॅयड वर्जन 11 और इससे नए वर्जन पर ही कम्पेटिबल होगा. जो ऐप्स गूगल के इस पॉलिसी शर्तो को पूरा नहीं करते, उन्हें गूगल अपने प्ले स्टोर से हटा देगा.


Google करेगा ऐप्स की निगरानी-
इस जानकारी के मुताबिक, गूगल ने बताया है कि यह पॉलिसी उन ऐप्स की निगरानी करेगा, जो यूजर के पर्सनल डेटा या संवेदनशील डेटा के रूप में इंस्टॉल होते हैं. हालांकि गूगल की यह पॉलिसी एक रिसर्च के कुछ दिन बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि गूगल एप्पल (Apple) की तुलना में यूजर के डेटा को इकठ्ठा कर रहा है.


जानकारी के मुताबिक गूगल ने यह साफ़ किया है कि जब तक किसी ऐप का कोर फंक्शनलिटी या उद्देश्य, यूजर के फोन में इनस्टॉल अन्य ऐप्स की जानकारी लेने आवश्यकता हो, तभी उन्हें यूजर के फोन में इंस्टॉल अन्य ऐप्स की जानकारी शेयर की जा सकती है. ऐसे में अगर ऐप किसी शर्तों को पूरा नहीं करता है तो उसे यूजर से दूसरे ऐप्स की जानकारी लेने का परमिशन नहीं दिया जाएगा. फाइनेंस और बैंकिंग से जुड़े ऐप्स को फोन में इंस्टॉल ब्राउजर्स, एंटीवायरस, इंस्टॉल डिवाइस और फाइल मैनेजर का परमिशन ले सकते हैं.


Apple लाएगा OS के लिए अपडेट-
गूगल की पॉलिसी यह है कि इसे पिछले साल से तैयार कर रहे हैं. साथ में एप्पल भी आईओएस के लिए ऐसा ही अपडेट ला रहा है जिसमें यूजर के फोन में इंस्टॉल ऐप दूसरे ऐप्स की जानकारी नहीं ले पाएगा जब तक यूजर परमिशन न दे.


Also Read: जल्द ही बिना कार्ड के भी निकाल सकेंगे पैसे, UPI ऐप के जरिए QR कोड स्कैन कर मिलेगा कैश


Also Read: WhatsApp पर गलती से भी न करें ये चीजें, वरना हो सकता है भारी नुकसान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )