कंगना रनौत के शो लॉक अप ने भले ही टीआरपी के मामले कोई मुकाम हासिल न किया हो, पर शो में लगातार कुछ न कुछ बड़े खुलासे हो रहे। इसी क्रम में हाल ही में कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला को शो से बेघर किया गया था। शो से बाहर जाने से पहले उन्होंने अपने जीवन का ऐसा सीक्रेट रिवील (Tehseen Poonawalla reveal his secret) किया, जिसको सुनने के बाद कंगना ही नहीं ‘लॉक अप’ के बाकी कैदी भी हक्के-बक्के रह गए। शो में तहसीन ने सायशा शिंदे को बचाया और उस राज को भी दुनिया के सामने बताया, जिसको आज तक उनकी पत्नी के अलावा कोई नहीं जानता था।
तहसीन ने किया खुलासा
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता तहसीन ने बताया कि एक बार उन्हें देश के एक बड़े बिजनेसमैन ने उन्हें उनकी पत्नी के साथ एक रात बिताने के लिए कहा था और इसके साथ उनकी कुछ शर्तें और फैंटसी भी थी। तहसीन ने आगे बताया कि इस काम के लिए देश के उस सबसे बड़े बिजनेसमैन ने उनका पूरा नाइटक्लब बुक किया था और जब तहसीन उनकी पत्नी के साथ वक्त गुजार रहे थे तब वह बिजनेसमैन ये सब देख रहे थे। उनकी यह शर्त ही थी कि वह तहसीन को अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताते हुए देखेंगे। तहसीन ने कहा कि वह इस बात से मान गए और उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है।
पत्नी को है जानकारी
यह बातें सुनकर कंगना ने उन्हें पूछा, ‘क्या आपने यह चीज एन्जॉय किया?’ तब तहसीन ने कहा, ‘जी हां। हालांकि तहसीन ने इस बिजनेसमैन के नाम का खुलासा नहीं किया। तहसीन के इस खुलासे के बाद कंगना रनौत ने जब उन्हें पूछा, ‘क्या उनकी पत्नी को यह बात पता है?’ तब तहसीन ने कहा कि उनकी पत्नी इस बारे में सब कुछ जानती है और जब यह बात हुई तब उनकी शादी नहीं हुई थी। जब वह अपनी पत्नी से मिले तब उन्होंने शुरुआत में ही अपनी पत्नी को इस वाक्ये के बारे में बता दिया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )