लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार में लालू परिवार का घरेलू विवाद खुल कर सामने आ गया है. इस कड़ी में लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब पूरी तरह से बगावत पर उतर आए हैं. सोमवार (1 अप्रैल) को तेज प्रताप यादव ने लालू-राबड़ी मोर्चे को लॉन्च करते हुए कहा कि हमने लोकसभा की दो सीटों की मांग की थी. जो पूरा नहीं हुआ है. तेज प्रताप ने कहा कि शिहोर और जहानाबाद की सीट मांगी थी. इसके साथ ही तेज प्रताप ने कहा कि आरजेडी चापलूसों की पार्टी बन गई है.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के आस-पास गलत लोग आ गए हैं. तेज प्रताप यादव का कहना है कि अगर उन्हें शिवहर सीट मिल गया तो वे अपनी सारी मांगें वापस ले लेंगे. तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के आस-पास गलत लोग आ गए हैं. तेज प्रताप यादव का कहना है कि अगर उन्हें शिवहर सीट मिल गया तो वे अपनी सारी मांगें वापस ले लेंगे.
बता दें कि तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से नाराज चल रहे हैं और इस कारण उन्होंने बागी तेवर अपना लिया है. उनकी जिद है कि उनकी पसंद के दो प्रत्याशियों को जहानाबाद व शिवहर से लोकसभा चुनाव के टिकट दिए जाने चाहिए. वे अपनी जिद को लेकर किसी की नहीं सुन रहे हैं. तेज प्रताप ने शिवहर से अंगेश कुमार और जहानाबाद से चंद्र प्रकाश को अपने मोर्चे का उम्मीदवार घोषित कर दिया हैं. उन्होंने सारण सीट को अपने पिता लालू प्रसाद यादव की पारंपरिक सीट बताते हुए माता राबड़ी देवी से अनुरोध किया कि वे वहां से चुनाव लड़ें. साथ ही चेतावनी दी कि अगर वे वहां से चुनाव नहीं लड़तीं तो वे खुद निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर जाएंगे.
Also Read: नरेश अग्रवाल बोले- अखिलेश कल का लौंडा, हमारे पैरों पर खड़े थे अब आरोप लगा रहे कि मरवा देंगे
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )