तेजस ने अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण किया, भारत की रक्षा क्षमता को मिला नया आयाम

नई दिल्ली: भारत में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस ने बुधवार को स्वदेशी हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर तट पर किया गया।रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस परीक्षण में मिसाइल ने उड़ते लक्ष्य पर सीधा प्रहार किया और सभी मिशन मापदंडों को सफलतापूर्वक पूरा किया।

अस्त्र मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है। यह मिसाइल 100 किलोमीटर से अधिक दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। यह एडवांस मार्गदर्शन और नेविगेशन प्रणालियों से लैस है, जो इसे अधिक सटीकता के साथ लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम बनाती है।

Also Read: मांगें पूरी नहीं की तो बंधकों को मार दिया जाएगा…’, पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलूच लिबरेशन आर्मी ने दी धमकी, 500 से ज्यादा यात्री थे सवार

अस्त्र मिसाइल पहले ही भारतीय वायु सेना (IAF) में शामिल की जा चुकी है। सफल परीक्षण एलसीए एएफ एमके1ए संस्करण को शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।रक्षा मंत्रालय ने इस उपलब्धि के लिए एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA), DRDO, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों की संयुक्त टीम की सराहना की। इसके अलावा, CEMILAC, DG-AQA, IAF और परीक्षण रेंज टीमों का सहयोग भी इस सफलता में महत्वपूर्ण रहा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर DRDO, IAF, ADA, HAL और परीक्षण में शामिल सभी टीमों को बधाई दी। DRDO प्रमुख डॉ. समीर वी. कामत ने भी वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों के प्रयासों की सराहना की।रक्षा क्षेत्र में यह सफलता भारत की आत्मनिर्भरता और आधुनिक तकनीकी क्षमताओं को दर्शाती है। प्रदर्शन मूल्यांकन के लिए आगे भी परीक्षणों की योजना बनाई गई है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं