Video: विधायक के लोगों ने किया पुलिस टीम पर हमला, महिला अफसर का फोड़ दिया सिर

राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं की गुडंई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम अधिकारी की पिटाई की मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब इसी तरह की घटना दक्षिण भारत के तेलंगाना (Telangana) में भी सामने आया है।


उग्र भीड़ को शांत करा रही थी महिला अफसर

जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना (Telangana) के अदिलाबाद जिले के कोठा सरसाला गांव में वृक्षारोपण के लिए पहुंचे पुलिस दल और वन रक्षकों की टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। ऐसे में उग्र भीड़ को समझाने के लिए एक महिला पुलिस अफसर ट्रैक्टर पर चढ़कर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रही थीं लेकिन भीड़ ने उन पर भी हमला बोल दिया।


Also Read: बिजनौर: वाहन चेकिंग के दौरान ‘दलित’ जाति बताने पर भड़का दारोगा, इतना पीटा कि मर गया युवक, छीन लिए 56000 रुपए


लाठी-डंडों से लगी चोट की वजह से अफसर घायल हो गईं और वहीं गिर गईं। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। आरोप है कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले नेतृत्व टीआरएस विधायक कोनेरु कोनप्पा का भाई कोनेरु कृष्णा कर रहा था।


Also Read: सैल्यूट: साल भर की फीस जमा कर IPS अजय पाल शर्मा ने लिया 5 वर्षीय बेटी की पढ़ाई का जिम्मा, जेल में बंद दारोगा की पैरवी में तबाह हो चुका परिवार


मिली जानकारी के मुताबिक, कोनेरु कृष्णा स्थानीय निकाय के चेयरमैन भी हैं। कृष्णा के नेतृत्व में टीआरएस कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने एक महिला अफसर को भी नहीं छोड़ा। उनपर जमकर लाठियां बरसाईं। इस हमले में घायल वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मुझ पर कृष्णा ने हमला किया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )