कानपुर (Kanpur) के ग्रीनपार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में चल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट टूर्नामेंट’ (Operation Sindoor Tournament) के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एमएलसी अरुण पाठक (MLC Arun Pathak) के सुरक्षाकर्मी को हथियार के साथ स्टेडियम में प्रवेश से रोक दिया गया। यह सुरक्षा नियमों के तहत किया गया था, लेकिन इस पर विवाद बढ़ गया और बात बहस तक पहुंच गई।
एसीपी से पूछताछ के दौरान तनाव बढ़ा
स्थिति और तनावपूर्ण हो गई जब एसीपी कैंट ने एमएलसी के सुरक्षाकर्मियों से उनका नाम और बैज नंबर पूछना शुरू किया। इसी दौरान जब एसीपी अपनी बात स्पष्ट कर रही थीं, तभी एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा (ADCP Anjali Vishwakarma) ने बीच में हस्तक्षेप किया और एमएलसी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं।
‘डील’ शब्द पर भड़के एमएलसी
#kanpur: ‘क्या डील हुई बताइए…’, कानपुर में टूर्नामेंट के दौरान BJP एमएलसी और IPS के बीच तीखी बहस@mlcarunpathak । @kanpurnagarpol #KanpurNews #kanpur #micarunpathak #police । #kanpurpolice । #UPNews । #BreakingNews pic.twitter.com/NDmnPsGGzW
— Breaking Tube News (@breakingtube1) June 30, 2025
एडीसीपी (ADCP) की इस टिप्पणी पर एमएलसी अरुण पाठक (MLC Arun Pathak) भड़क गए और बार-बार यह सवाल करने लगे कि आखिर क्या डील की गई थी? पहले इसका जवाब दीजिए। इस सवाल का कोई स्पष्ट उत्तर एडीसीपी (ADCP) की ओर से नहीं मिला, और कुछ समय बाद वे वहां से चली गईं।
राजनीतिक हस्तक्षेप से मामला शांत
मौके पर बढ़ते विवाद को देखते हुए महापौर प्रमिला पांडेय (Pramila Pandey) और बीजेपी (BJP) के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी पहुंचे। सभी के प्रयासों से आखिरकार मामला शांत कराया गया। लेकिन इस दौरान जो बहस हुई, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एमएलसी और आईपीएस अधिकारी के बीच बहस हो रही है, जबकि आसपास मौजूद अन्य पुलिसकर्मी और लोग स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हैं। ऑपरेशन सिंदूर टूर्नामेंट के इस आयोजन में जहां क्रिकेट के जश्न की उम्मीद थी, वहां यह विवाद सबका ध्यान अपनी ओर खींच गया है।