बस्ती: टेरर फंडिंग व ई-टिकट के अवैध कारोबार के मास्टरमाइंड हामिद अशरफ के घर छापेमारी, हिरासत में 2 लोग

अभी कुछ दिनों पहले ही टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) ने गोरखपुर जनपद के बलदेव प्लाजा स्थित नईम एंड संस मोबाइल शॉप पर छापेमारी के बाद टेरर फंडिंग के आरोपी और ई-टिकट (e-ticket) के अवैध कारोबार के मास्टरमाइंड हामिद अशरफ (Hamid Ashraf) के बस्ती (Basti) स्थित घर पर पुलिस और आरपीएफ की टीम ने मंगलवार की सुबह छापा मारा। इस दौरान इलाके में हड़कंप मच गया। टीम कई लोगों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कप्तानंगज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज गांव में रेलवे के ई-टिकट के अवैध कारोबार के आरोपी हामिद अशरफ के पिता जमीरुल हसन उर्फ लल्ला के आवास पर छापेमारी की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव, थानाध्यक्ष हर्रैया सर्वेश राय, कप्तानगंज थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय की संयुक्त टीम ने सुबह 9 बजे छापा मारा। यहां तलाशी और जानकारी लेने के बाद टीम पंडूल रोड पर स्थित उसके एचएमडी मार्ट पर पहुंच कर छापेमारी की।


Also Read: गोरखपुर: टेरर फंडिंग में ATS ने नईम एंड संस मोबाइल शॉप पर मारा छापा


इस दौरान टीम ने दुकान और घर के अंदर सभी कमरों की तलाशी ली। साथ ही घर में रखे जमीन के अभिलेख व अन्य सभी प्रकार के अभिलेख जब्त करते हुए साथ ले गई। पुलिस अपने साथ जमीरउल हसन उर्फ लल्ला के अलावा उनके साले नसीम अंसारी पुत्र निजामुद्दीन निवासी पुरानी बस्ती को भी अपने साथ ले गई है। अचानक हुई छापेमारी से बाजार व गांव में खलबली मच गई।


इलाके के लोग समझ ही नहीं पा रहे थे कि पुलिस ने छापेमारी क्यों की है। हालांकि, पुलिस ने अभी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। लेकिन थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार पांडेय ने बताया कि कई मामलों की गोपनीय जांच चल रही है। अगुवाई आरपीएफ इंस्पेक्टर व एसओ हर्रैया कर रहे हैं, इसी क्रम में छापेमारी की कार्रवाई हुई है।


गौरतलब है कि आरपीएफ बस्ती ने दो दिसंबर 2019 को फर्जी सॉफ्टवेयर के जरिए अवैध ई-टिकट के काले कारोबार का पर्दाफाश किया था। तीन अवैध टिकट कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़े थे। इनसे नकदी, अवैध टिकट, लैपटॉप व रेलवे के सॉफ्टवेयर का क्लोन मिला था। पूछताछ में सरगना के तौर पर हामिद का नाम सामने आया था। अप्रैल 2016 में बस्ती कोतवाली में दर्ज अवैध टिकट कारोबार के मामले में भी हामिद की तलाश है। उसके खिलाफ गैंगस्टर भी दर्ज है और उसकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई भी चल रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )