प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि यह हमला मानवता पर हमला है। उन्होंने दोहराया कि भारत आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने कहा”हम आतंकवाद और आतंकवादियों के मददगारों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाने के लिए समर्पित हैं। आतंकवाद, मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है।”पीएम मोदी ने अंगोला के राष्ट्रपति का इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और सीमापार आतंकवाद के खिलाफ भारत के समर्थन पर आभार जताया।
अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा
पीएम मोदी ने अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लोरेंसू और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत आगमन पर स्वागत करते हुए इस दौरे को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा,”38 वर्षों के बाद, अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है। यह यात्रा भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति देने का कार्य करेगी। साथ ही भारत और अफ्रीकी देशों के साथ सहयोग को भी सशक्त बनाएगी।”प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि इस वर्ष भारत और अंगोला अपने राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि भारत ने अंगोला के स्वतंत्रता संघर्ष में भी सक्रिय समर्थन दिया था।
भारत-अंगोला रक्षा साझेदारी को मिलेगा नया आयाम
प्रधानमंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भारत ने अंगोला की सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ डॉलर की डिफेन्स क्रेडिट लाइन स्वीकृत की है। उन्होंने कहा, “हम अंगोला की सशस्त्र सेनाओं को ट्रेनिंग देने, रक्षा प्लेटफॉर्म की मरम्मत और बदलाव, और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग करने को तैयार हैं। इसके अलावा भारत और अंगोला ने स्पेस तकनीक, स्वास्थ्य सेवाओं, डायमंड प्रोसेसिंग, उर्वरक और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में सहमति जताई है।




















































