राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अब आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत उल हर्ब ए इस्लाम से जुड़े आतंकी जाकिर मूसा की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों को आतंकी जाकिर मूसा की लोकेशन कानपुर और लखनऊ में ट्रैक की गई है।
मूसा को दबोचने में जुटी एनआईए और एटीएस
सूत्रों का कहना हैकि एनआईए और एटीएस ने शुक्रवार को दोनों शहरों में जाकिर मूसा को दबोचने के लिए गुपचुप तरीके से कई जगह छापेमारी भी की। इससे पहले गुरुवार को आतंकी जाकिर मूसा के मुरादाबाद मंडल में होने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि आईएस के नेटवर्क का खुलासा होने के बाद उसकी यूपी में मौजूदगी की आशंका है।
Also Read : Video: श्रीनगर की जामिया मस्जिद में लहराया गया ISIS का झंडा, मीरवाइज उमर फारूक भी थे वहीं मौजूद
सूत्रों का कहना है कि जाकिर मूसा का लोकेशन एनआईए और एटीएस को लखनऊ और कानपुर में मिला है। यही वजह है कि एनआईए और एटीएस की टीम ने शहर में उसकी तलाश की। वहीं, आतंकी सोहेल से जुड़े लेदर कारोबारियों की गतिविधियों को भी देखा।
चार महीने पहले लखनऊ आया था आतंकी मुफ्ती सोहेल
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में दबोचा गया अमरोहा निवासी आतंकी मुफ्ती सोहेल चार महीने पहले लखनऊ आया था। बताया जा रहा है कि वजीरगंज इलाके में कुछ समय रहने के दौरान उसने कुछ लोगों से टेरर फंडिंग की बातचीत की थी। इसी दौरान वह कानपुर भी गया।
Also Read: हाथरस: 5 साल की बच्ची से रेप के बाद सांप्रदायिक तनाव, आरोपी बोला- मदरसा में मौलवी ने यही तालीम दी थी
यहां आतंकी मुफ्ती सोहेल ने जैकेट कारोबारी की आड़ में पांच लोगों से बातचीत की थी। इनमें तीन जैकेट कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि कानपुर से सोहेल को टेरर फंडिंग की जाती थी। इसके सुराग मिलने पर पुलिस ने शहर में एक गुप्त स्थान पर सोहेल से जुड़े लोगों से पूछताछ की।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )