दिल्ली, MP समेत 4 राज्यों में आतंकियों की गिरफ्तारी, 5 संदिग्ध दबोचे गए, विस्फोटक सामग्री बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देशभर में छापेमारी कर ISIS से जुड़े एक सक्रिय टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आतंकियों में दो दिल्ली से, जबकि एक-एक मध्य प्रदेश, झारखंड और तेलंगाना के हैदराबाद से हैं। जांच एजेंसियों को इन आरोपियों के पास से हथियार, विस्फोटक सामग्री और IED बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं।

रांची से गिरफ़्तार हुआ अशरफ दानिश

झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार किए गए अशरफ दानिश को इस पूरे टेरर मॉड्यूल का सरगना बताया जा रहा है। दानिश एक लॉज में छिपा हुआ था, जहां से पुलिस ने देसी पिस्टल, कारतूस, हाइड्रोक्लोरिक और नाइट्रिक एसिड जैसे खतरनाक रसायन, सल्फर पाउडर, बॉल बेयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और नकद बरामद किए हैं। वह भारत में ISIS की गतिविधियों को ऑपरेट कर रहा था और पिछले साल पकड़े गए आतंकियों से भी इसका लिंक सामने आया है।

Also Read- गजवा-ए-हिंद साजिश में डॉ. उसामा 8 दिन रिमांड पर, लखनऊ ATS करेगी फंडिंग और नेटवर्क की जांच

सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान से संपर्क

पुलिस सूत्रों के अनुसार ये संदिग्ध आतंकी सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से संपर्क में थे और भारत में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए ऑनलाइन ग्रुप चला रहे थे। इनका मकसद सांप्रदायिक नफरत फैलाना और देश की सामाजिक एकता को चोट पहुंचाना था। आरोपी भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमले की योजना बना रहे थे और इसके लिए नए लोगों की भर्ती भी कर रहे थे।

मुंबई और हरियाणा से भी जुड़े तार

गिरफ्तार किए गए आफताब और सूफियान मूल रूप से मुंबई के रहने वाले हैं, जिनके ठिकानों पर भी स्पेशल सेल ने छापेमारी की है और वहां से IED बनाने का सामान बरामद हुआ है। यह मॉड्यूल पिछले साल से सक्रिय था। अगस्त 2024 में रांची से गिरफ्तार किए गए डॉक्टर इश्तियाक के केस में भी अशरफ दानिश का नाम सामने आया था। इसके अलावा हरियाणा में ट्रेनिंग देने वाले संदिग्धों को भी पहले गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे यह नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ प्रतीत होता है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)