मदरसों के जरिए UP में घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी, नेपाल बॉर्डर पर खुफिया विभाग व ATS की पैनी नजर

उत्तर प्रदेश में मदरसों (Madrasas) के जरिए अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) और जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) अपनी जड़े जमाने का प्रयास कर रहे हैं। इसे लेकर खुफिया विभाग व सुरक्षा एजेंसियां और यूपी एटीएस नेपाल सीमा (Nepal Border) के पास चल रहे मदरसों पर खास नजर रख रही है। आशंका जताई जा रही है कि असम और बांग्लादेश के बाद एक्यूआईएस और जेएमबी के आतंकी (Terrorists) अब यूपी में नेपाल सीमा के आसपास के मदरसों के जरिए घुसपैठ कर सकते हैं।

नेपाल सीमा से गिरफ्तार हुए थे मुदस्सिर, कामिल और अलीनूर

बीते दिनों यूपी एटीएस ने नेपाल सीमा से ही मुदस्सिर, कामिल और अलीनूर को गिरफ्तार किया था। मुदस्सिर ने ही बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल्लाह ताल्हा व अलीनूर को पनाह दी थी। एटीएस को अब भी ताल्हा की तलाश है। वहीं, पश्चिम बंगाल की एसटीएफ और एनआईए भी उसकी तलाश कर रही है।

Also Read: यूपी: PFI की खूबियां बताकर युवाओं को संगठन से जोड़ता था अब्दुल्ला, पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे

बता दें कि बीते दिनों श्रावस्ती जिले में नेपाल सीमा से लगे इलाके में बड़ी संख्या में बिना मान्यता के मदरसे संचालित होने की जानकारी मिली थी। वहां दूसरे राज्यों के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। मदरसा संचालक का कहना है कि व चंदे और जकात से इसका संचालन कर रहे हैं, जबकि आसपास के लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी ठीक नहीं कि वे चंदा दे सकें।

वहीं, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उसकी पुष्टि कराई जा रही है। उनके पास से मिले मोबाइल, मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। डाटा रिकवरी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं कुछ अन्य संदिग्ध भी एटीएस के निशाने पर है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )