समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) मंगलवार को 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए। जेल से बाहर आते ही उन्होंने गाड़ी में बैठकर हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। इस दौरान जेल परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात था, जबकि उनके बड़े बेटे और अन्य परिवारजन भी मौजूद थे।
आजम खान का पहला रिएक्शन
जेल से रिहाई के बाद आजम खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें बहुत खुशी है। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनके लिए दुआ की और मदद की। आजम ने कहा,उन्हें बहुत खुशी है, जिस-जिस ने मेरे लिए दुआ की उसके लिए उन्हें शुक्रिया। साथ ही जिन्होंने मेरी मदद की उनका भी शुक्रिया।
रामपुर के लिए रवाना
रिहाई के बाद आजम खान अपने परिवार के साथ सीधे रामपुर के लिए रवाना हो गए। सुरक्षा कारणों से उन्होंने जेल के मुख्य गेट की बजाय अलग गेट से बाहर निकलने का निर्णय लिया। उनके काफिले में पुलिस वाहन भी शामिल थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन जिलों और मार्गों से काफिला गुजरेगा, वहां की पुलिस को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
अखिलेश यादव का बयान
आजम खान की रिहाई पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने खुशी जताई और कोर्ट का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर आजम खान और अन्य समाजवादियों पर लगाए गए सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आजम खान समाजवादी पार्टी के साथ हैं और किसी अन्य दल में शामिल होने की अटकलें निराधार हैं।