मुंबई: AIB के स्टैंड अप कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर मुंबई की एक राइटर-कॉमेडियन ने गुरुवार को कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि चक्रवर्ती उसे और कई अन्य लड़कियों को गंदी तस्वीरें भेजने को कहता था. हालांकि उत्सव ने इस आरोप का खंडन किया है. सिलसिलेवार ट्वीट में महिला ने बताया कि अन्य महिलाओं ने भी चक्रवर्ती के बारे में यही कहा कि वह सोशल मीडिया पर सेक्शुअल फेवर मांगते हैं. उसने चैट्स के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए, जिसमें 17 साल की लड़की की चैट भी शामिल है.
महिला का आरोप है कि उत्सव नाबालिग लड़कियों ने न्यूड तस्वीरें भेजने को कहते हैं. उसने कहा कि एक मशहूर फेमिनिस्ट मैगजीन को भी इस बारे में बताया था, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. चक्रवर्ती उनके साथ काम करता रहा. ट्वीट पर जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने कहा कि वह इस मामले की जांच करेंगे. महिला के सपोर्ट में उनकी सहयोगी कॉमेडियन अदिति मित्तल भी आईं.
Saw this on my tl. Interesting for you to comment on how Indian men harass women
— Mahima Kukreja (@AGirlOfHerWords) October 4, 2018
https://twitter.com/varungrover/status/1047765101288345601
https://twitter.com/AllIndiaBakchod/status/1047799699787284480
Also Read: वेबसीरीज में बढ़ती न्यूडिटी पर सेंसर करने की मांग, हाई कोर्ट ने भेजा सरकार को नोटिस
इस मामले पर अॉल इंडिया बकचोद (AIB) ने कहा कि चक्रवर्ती पहले उनके साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अब उनकी वीडियो को यू-ट्यूब चैनल से हटाया जा रहा है. एआईबी ने कहा, इस तरह का बर्ताव अस्वीकार्य है और हम उत्सव के कथित व्यवहार की निंदा करते हैं. वहीं कॉमिक राइटर वरुण ग्रोवर ने ट्वीट में कहा कि अगर चीजें इस स्तर तक पहुंच गई हैं तो यह पूरी कॉमेडी समुदाय की नाकामी दर्शाता है. हमारे पास नई इंडस्ट्री है ,जिसे आसानी से समानता और सम्मान सिखाया जा सकता है. लेकिन हमने वह मौका खो दिया. शर्मनाक.
Also Read: तनुश्री दत्ता- नाना पाटेकर विवाद में मिली राखी सावंत को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज