कांग्रेस (Congress) नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर वोट चोरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान 6,018 वोट हटाने की कोशिश की गई थी। राहुल का कहना है कि असली संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है, लेकिन 6,018 वोट हटाने की कोशिश संयोग से पकड़ में आ गई।
मुख्य चुनाव आयुक्त पर गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं जो इस कथित वोट चोरी में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं और यह लोकतंत्र के लिए खतरे की बात है। साथ ही, राहुल ने महाराष्ट्र में भी वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े जाने का आरोप लगाया है।
आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत: EC
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Chief Election Commissioner Gaynesh Kumar) ने कहा कि ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किया जा सकता। साथ ही आयोग ने बताया कि आलंद में वोट हटाने की कोशिश की सूचना मिलते ही खुद एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है।