संतकबीर नगर में सजी संवरी बैठी रही दुल्हन, मंडप में छोड़कर भागा दुल्हा 

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले से एक अजब-गजब का मामला सामने आया है। यहां कबीर मगहर महोत्सव में चल रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह से एक दूल्हा दुल्हन को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद श्रृंगार के साथ दुल्हन अपने सजना का इंतजार करती रही। बताया जा रहा है कि दुल्हन के परिजनों ने योजना का लाभ पाने के लिए वहां मौजूद दूसरे दूल्हे के साथ शादी के फेरे लगवा दिए।

विवाह योजना का लाभ पाने के लिए दूसरे दूल्हे के साथ शादी के लगवाए फेरे

विकास खंड सांथा के बनेथू गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि हमने सामूहिक विवाह योजना के तहत के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था। दुल्हा के परिवार वालों से बातचीत भी हुई थी। सोमवार को हम लोग अपने लड़की की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में आए थे। जहां, दोनों की शादी होनी थी लेकिन, सामूहिक विवाह समारोह के दौरान दुल्हन को मंडप में बैठाकर दुल्हा राहुल बिना किसी को बताए छोड़ भाग गया। इससे हमने लड़की दूसरे के साथ फेरे लगवा दिए। इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अव्यवस्था की वजह से कहीं गड़बड़ी हुई है तो इसकी जांच करवा कर लाभार्थी व उसके परिजन के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। हालांकि, पात्रता का चयन ऑनलाइन वेबसाइट के आधार पर किया जाता है और खंड विकास अधिकारी द्वारा पात्रों सूची को सत्यापित किया जाता है ।

सामूहिक विवाह समारोह में 334 जोड़ों ने एक-दूजे का थामा हाथ 

कबीर मगहर महोत्सव के दौरान आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में बनाए गए 110 मंडप में 334 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा। गायत्री परिवार के पंडितों ने 323 हिंदू दुल्हा- दुल्हन को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी की रस्में पूरी कराई। जबकि, मुस्लिम समुदाय के कुल 11 वर -वधुओं ने इस्लाम रीति-रिवाज से निकाह किया। वहीं, समारोह में खलीलाबाद, नाथनगर, हैंसर बाजार, पौली, बघौली, सेमरियावां, बेलहर कलां, मेंहदावल और सांथा ब्लॉक से कुल 410 वर -वधुओं ने पंजीकरण कराया था। समारोह के बाद सभी वर-वधुओं को मुख्य अतिथि धनघटा विधायक गणेश चंद चौहान, मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, कबीर मठ के महंत विचार दास, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और एसपी सत्यजीत गुप्ता ने उपहार और आशीर्वाद देकर विदाई की।