‘फ्लॉप होने से पहले ही फ्लॉप हो गई फिल्म …’, अखिलेश यादव का सीएम योगी की बायोपिक पर तंज

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत एक बार फिर गरम हो गई है, वजह है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की बायोपिक अजेय, द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी (Ajay The Untold Story of a Yogi), जो 19 सितंबर को रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर जहां एक ओर सत्ता पक्ष प्रचार-प्रसार में जुटा है, वहीं विपक्ष खासा हमलावर दिख रहा है।

अखिलेश यादव का तंज

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिल्म पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘आप लोग जाकर फिल्म देख आइए, वरना घाटे में चली जाएगी।’ उनका यह बयान सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी पर बनी फिल्म की ओर इशारा करता है। अखिलेश के इस तीखे बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है।

अखिलेश का सवाल

अखिलेश यादव ने फिल्म की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने पूछा, क्या फिल्म में बुल्डोजर की कार्रवाई दिखाई गई है? , गाड़ी पलटने वाला चर्चित सीन है या नहीं?, क्या उन मुकदमों का जिक्र है जिन्हें सरकार ने वापस लिया?
फिल्म में सच दिखाया गया है या सिर्फ चमक-दमक? उन्होंने कहा,’ अगर फिल्म बनाई है तो उसमें हकीकत भी दिखनी चाहिए, सिर्फ एकतरफा प्रचार से जनता गुमराह नहीं होगी।’

Also Read- ‘योगी की फिल्म ‘अजेय’ मुसलमान न देखें…’, बोले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

चमक-दमक से नहीं छिपती हकीकत

सपा अध्यक्ष का मानना है कि इस तरह की फिल्मों के जरिए सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा, ‘जनता अब समझदार है, वह जानती है कि पर्दे के पीछे क्या है। फिल्म चाहे जितनी शानदार बनाई जाए, अगर उसमें सच्चाई नहीं है तो उसका असर नहीं होगा।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की मुसलमानों से अपील

विवाद यहीं नहीं थमा। बरेलवी धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Shahabuddin Razvi) ने भी इस फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे इस तरह की फिल्मों से दूरी बनाए रखें।

विपक्ष ने भी उठाया सवाल

विपक्षी दलों ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उनका कहना है कि जनता का समय और संसाधन प्रचार पर खर्च किया जा रहा है, जबकि ज़मीनी मुद्दे जस के तस हैं। सड़कों की हालत हो या बेरोजगारी का मसला इन मुद्दों पर बात करने के बजाय प्रचार फिल्मों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है