लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर ‘तेग बहादुर संदेश यात्रा’ का शुभारंभ किया। यह ऐतिहासिक यात्रा लखनऊ (Lucknow) के नाका हिंडोला स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से शुरू होकर कानपुर, इटावा, आगरा होते हुए दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब पहुंचेगी। मुख्यमंत्री आवास पर यात्रा के स्वागत के दौरान पुष्प वर्षा की गई, शबद कीर्तन हुआ और श्रद्धालुओं को गुरु का लंगर वितरित किया गया।
सीएम योगी की अपील
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर धार्मिक परिवर्तन की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में सुनियोजित तरीके से हिंदू और सिख समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ तत्व मतांतरण के लिए ‘रेट तय’ कर चुके हैं, जो बेहद गंभीर चिंता का विषय है। सरकार इस पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है, लेकिन समाज को भी सजग रहने की आवश्यकता है। खासकर युवा हिंदू लड़कियों को लक्षित करने की घटनाओं पर ध्यान देने की बात कही गई।
सनातन धर्म की रक्षा का प्रतीक
योगी आदित्यनाथ ने गुरु तेग बहादुर जी को ‘सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले’ महापुरुष के रूप में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि यह संदेश यात्रा न केवल उनके बलिदान को स्मरण करने का माध्यम है, बल्कि युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर भी है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।