हमारे देश में वैसे तो किसानों को केवल वोटिंग के दौरान ही याद किया जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है, झारखंड सरकार ने 28 लाख किसानों को मुफ्त मोबाइल देने का एलान किया है. इस घोषणा का उद्देश्य डिजिटल इंडिया से किसानों को जोड़ना है. किसानों को उनके फसल का सही मूल्य दिलाने और उन्हें देशभर की कृषि मंडियों से डिजिटल तौर पर जोड़ने के उद्देश्य से राज्य सरकार 28 लाख किसानों को मोबाइल फोन देगी.
झारखंड के सीएम रघुवर दास ने कृषि समागम के दौरान में यह घोषणा की और कहा कि अगले वित्तीय वर्ष (2019-20) के बजट में इस पर वित्तीय प्रावधान किया जाएगा. सभी 28 लाख किसानों को ई-नैम (नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट / राष्ट्रीय कृषि बाजार) से जोड़ा जाएगा.
Also Read: अयोध्या में राम मंदिर पर बोले योगी, भगवान राम के लिए एक दीया जलाएं, हमें वहां जल्द काम शुरू करना है
इस योजना से किसानों को फसल के मूल्य और अन्य संबंधित जानकारी मिलेगी जिससे धूर्त व्यापारी उन्हें ठग नहीं पाएंगे. 29 व 30 नवंबर को रांची में होने वाली ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट की तैयारियों के सिलसिले में कृषि समागम का आयोजन किया गया था.
Also Read: तो क्या अब ‘लखनऊ’ हो जायेगा ‘लक्ष्मणपुर’? राज्यपाल की मांग के बाद तेज हुई चर्चा
Also Read: सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को योगी सरकार का तोहफा, 64 लाख उद्यमी होंगे लाभान्वित
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )