‘विदेशी गणमान्यों को विपक्षी नेताओं से न मिलने को कहती है सरकार..’, पुतिन के दौरे से पहले राहुल गांधी का बड़ा आरोप

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपनी ‘असुरक्षा’ के कारण विदेश से आने वाले गणमान्य व्यक्तियों को विपक्ष के नेता से मिलने से रोकती है। उनका कहना है कि यह परंपरा पहले हमेशा निभाई जाती थी और विदेश से आने वाले नेता विपक्ष के नेता से भी मिलते थे। राहुल गांधी ने इसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के समय की परंपरा से जोड़ते हुए कहा कि वर्तमान सरकार और विदेश मंत्रालय इसका पालन नहीं कर रहे हैं।

परंपरा का उल्लंघन, विपक्ष की भूमिका की अनदेखी

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि विदेशियों से मुलाकात में नेता प्रतिपक्ष को शामिल करना भारत की लोकतांत्रिक छवि को दर्शाता है। उन्होंने कहा, यह परंपरा है, लेकिन मोदी सरकार और विदेश मंत्रालय इसे निभा नहीं रहे हैं। विदेशियों को विपक्ष से मिलने का अवसर देने से उन्हें देश के अलग दृष्टिकोण की जानकारी मिलती है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह रोक सरकार की असुरक्षा का संकेत है।

Also Read: यूपी में टूटा राहुल- अखिलेश का साथ, कांग्रेस ने किया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

पुतिन के दौरे पर चर्चा और बैठकें

रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) आज शाम भारत पहुंच रहे हैं और शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) के साथ शिखर बैठक करेंगे। इस बैठक में भारत-रूस के रक्षा सहयोग को मजबूत करना, व्यापार संबंधों को बाहरी दबावों से सुरक्षित रखना और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों पर सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस दौरे को देखते हुए विपक्ष का यह आरोप और भी प्रमुख हो गया है।

प्रियंका गांधी का बयान

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार का यह कदम अजीब और लोकतंत्र विरोधी है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार सभी गणमान्य व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष से मिलते हैं, लेकिन वर्तमान सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है। प्रियंका ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी राय रखने का अधिकार होना चाहिए और सरकार की असुरक्षा के कारण उठाया गया यह कदम देश की लोकतांत्रिक छवि को नुकसान पहुंचा रहा है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )