उत्तर प्रदेश विधानमंडल (Uttar Pradesh Legislature) का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) आज से शुरू हो गया है। सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि यह सत्र जनहित के मुद्दों पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर उस सवाल का जवाब देने को तैयार है जो जनसेवा, विकास और प्रदेश की जनता से जुड़े होंगे। साथ ही, सीएम ने सभी विधानसभा क्षेत्रों से आए विधायकों का स्वागत करते हुए सत्र की सफलता की कामना की।
यूपी के अगले 25 वर्षों के विजन पर होगी विशेष चर्चा
सीएम योगी ने बताया कि इस बार के मॉनसून सत्र में उत्तर प्रदेश के अगले 25 वर्षों के विकास विजन पर चर्चा की जाएगी। 13 से 14 अगस्त को इस विजन डॉक्यूमेंट पर 24 घंटे नॉन स्टॉप बहस होगी। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के तंज पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का एजेंडा विकास नहीं है, इसलिए वे बार-बार सदन में असंसदीय शब्दों का प्रयोग कर चर्चा को भटकाते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि जब सदन 36 घंटे तक चला था, तब भी सपा ने वॉकआउट किया था।
Also Read- यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू, सपा का जोरदार प्रदर्शन
सदन में सार्थक चर्चा की अपील
सीएम योगी ने सत्र की शुरुआत से पहले अपील की कि सभी दल सदन में सार्थक चर्चा करें और “न्यूसेंस क्रिएट” कर समय की बर्बादी न करें। उन्होंने कहा कि जनता के हित में चर्चा जरूरी है और सरकार हर विषय पर जवाब देने को तैयार है। उन्होंने विपक्ष को चेताते हुए कहा कि यदि वे अनावश्यक हंगामा करेंगे, तो जनता की अदालत में उन्हें जवाब देना पड़ेगा।
विकास, युवा और जनता से जुड़े मुद्दों को मिलेगी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस सत्र में सरकार का पूरा फोकस विकास, युवाओं और जनता से जुड़े मुद्दों पर रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार उन सभी सुझावों और प्रस्तावों का स्वागत करेगी जो सकारात्मक और जनकल्याण से जुड़े होंगे। साथ ही उन्होंने विपक्ष से भी अपील की कि बहस और संवाद के माध्यम से लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करें।