संतकबीरनगर। कबीर चौरा मगहर में आयोजित होने वाला कबीर मगहर महोत्सव 28 जनवरी से 2 फरवरी तक भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। महोत्सव का उद्घाटन आज अपराह्न 1 बजे जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा किया जाएगा। आयोजन को लेकर प्रशासनिक व सांस्कृतिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महोत्सव के मुख्य मंच पर अपराह्न 2 बजे से 2:30 बजे तक स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा योग एवं स्वागत पल्लवित की प्रस्तुति होगी। इसके बाद 2:30 से 3 बजे तक महंत विचार द्वारा आशीर्वचन दिया जाएगा। 03 बजे से 4:30 बजे तक कथक नृत्य व गायन पर्णिका श्रीवास्तव प्रस्तुत करेंगी, जबकि 4:30 से 5:15 बजे तक लोक नृत्य व गायन निधि श्रीवास्तव द्वारा होगा। 5:15 से 6:30 बजे तक स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। इसके बाद शाम 7:30 बजे से रात 11 बजे तक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक अनूप जलोटा की भव्य प्रस्तुति महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगी।
Also read:मध्यकाल में नरक का प्रतीक माना जाता था मगहर, डबल इंजन की सरकार में स्वर्ग सा प्रतीत हो रहाः योगी
व्यवस्थाएं और सुरक्षा चाक-चौबंद
महोत्सव परिसर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर पंचायत ने संभाल रखी है। सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की गई है। पुलिस अधीक्षक, एडीएम, एएसपी, एसडीएम सदर (मेला सचिव) सहित जिला प्रशासन के अधिकारी पूरे आयोजन पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एएसपी व सीओ सदर संभाले हुए हैं।
Also read: मगहर पंहुच पीएम मोदी ने तोड़ा ये रिकॉर्ड,संत कबीर की समाधि पर चढ़ाया फूल व चादर
मेला परिसर में बढ़ी रौनक
कबीर परिसर गेट के बाहर खजले की दुकानें सज गई हैं। वहीं, बच्चों और बड़ों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं, जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भव्य जर्मन हैंगर पांडाल तैयार किया जा रहा है, जिसमें विशिष्ट अतिथियों के लिए सोफा-कुर्सियां, पत्रकार दीर्घा, महिला दीर्घा और लगभग 2000 सामान्य कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। मुख्य मंच को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।
Also read: अब यूपी में बनेंगे रामायण और महाभारत सर्किट, नई पर्यटन नीति को योगी सरकार ने दी मंजूरी
प्रशासन और पुलिस की रहेगी कड़ी निगरानी
एडीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कबीर मगहर महोत्सव हर स्तर से यादगार होगा। पूरे परिसर को लाइटों और बिजली की झालरों से सजाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक आकर्षित हों। वहीं, एसपी संदीप कुमार मीना ने कलाकारों, दर्शकों, महिलाओं और पत्रकारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। पार्किंग के लिए नेशनल हाईवे से लेकर संतकबीर इंटर कॉलेज, नौदरिया पुल और स्टेशन रोड तक बैरिकेटिंग व निर्धारित पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। दर्शक दीर्घाओं में वर्दीधारी व सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी, जबकि महिला दीर्घा में महिला पुलिस बल तैनात रहेगा। नगर पंचायत को सीसीटीवी कैमरे व पार्किंग स्थलों पर फ्लेक्स बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।महोत्सव संस्थापक सदस्य शिव कुमार गुप्त, समिति सदस्य अवधेश सिंह, नूरुज्जमा अंसारी सहित प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोग आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।










































