बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नई कैबिनेट की संभावित लिस्ट सामने आ गई है! एनडीए की प्रचंड जीत के बाद दिल्ली से पटना तक चली बैठकों में नई सरकार का ब्लूप्रिंट लगभग फाइनल माना जा रहा है। खबर है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में नई टीम 20 नवंबर को शपथ ले सकती है।
इन दिग्गजों का नाम चर्चा में
इस बीच छह विधायकों पर एक मंत्री के फार्मूले के साथ सहयोगी दलों के हिस्से भी तय कर दिए गए हैं। संभावित मंत्रियों में बीजेपी से सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव और नितिन नवीन जैसे दिग्गजों के नाम चर्चा में हैं, जबकि जेडीयू से विजय चौधरी, अशोक चौधरी और लेशी सिंह की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। एलजेपी (आर) से राजू तिवारी, हम से संतोष सुमन और RLM से स्नेहलता कुशवाहा भी कैबिनेट में जगह पा सकते हैं, यानी बिहार की नई सरकार का रंग-रूप काफी दिलचस्प होने वाला है।
















































