‘कांग्रेस जितना देगी गाली, उतना खिलेगा कमल…’, पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर अमित शाह का काँग्रेस को जवाब

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार में कांग्रेस (Congress) के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कड़ा ऐतराज़ जताया है। उन्होंने इसे न केवल शर्मनाक बताया, बल्कि कहा कि यह देश की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। शाह ने कहा कि इस तरह की हरकतें भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुनावी जीत को और मजबूत बनाएंगी।

गुवाहाटी रैली में दिया कड़ा बयान

गुवाहाटी में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि दो दिन पहले जो घटनाएं हुईं, उन्होंने हर देशवासी का दिल दुखाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मां के संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि एक ऐसी महिला, जिन्होंने गरीबी में जीवन जिया और अपने बेटे को देश का विश्वासपात्र नेता बनाया, उनके लिए इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल पूरी तरह निंदनीय है।

Also Read- कांग्रेस के मंच से PM मोदी को दी मां की गाली, दरभंगा पुलिस ने मोहम्मद रिज़वी को किया गिरफ्तार

राहुल गांधी से सार्वजनिक माफी की मांग

अमित शाह ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से तत्काल माफी की मांग की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी, उनकी दिवंगत मां और पूरे देश की जनता से क्षमा याचना करनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बार-बार की गई ऐसी टिप्पणियों से उनकी हार तय है और इससे बीजेपी की स्थिति और सुदृढ़ होगी।

वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें मंच पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के पोस्टर भी दिखाई दे रहे हैं। इस क्लिप के वायरल होते ही बीजेपी ने कड़ा ऐतराज़ जताया।

Also Read- ‘RSS में नीचे से ऊपर तक रं**वों की फौज…’, यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय का आरएसएस पर विवादित बयान

FIR और सियासी उबाल

बीजेपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पार्टी नेताओं ने कांग्रेस की इस हरकत को सुनियोजित बताते हुए माफी की मांग की है। वहीं, इस मुद्दे पर देशभर में सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है, जिससे आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)